
ऑनलाइन पेमेंट का चलन जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी तेजी से साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप भी ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने आपको ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं…
एक स्ट्रॉन्ग स्क्रीन लॉक, पासवर्ड या फिर पिन न केवल आपके फोन को सुरक्षित रखती है, बल्कि आपके फाइनेंसियल ट्रांसजेक्शन और ऐप को भी सुरक्षा प्रदान करती है। इससे निजी डेटा के लीक होने की संभावना भी कम हो जाती है। ऐसे में हमेशा फोन के इस फीचर का उपयोग करें।
यूपीआई पिन शेयर करना आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार बना सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में भूलकर भी किसी के साथ अपनी पिन शेयर न करें। अगर आपको संदेह है कि किसी और के पास भी आपके पिन की जानकारी है, तो इसे तुरंत बदल दें।
आजकल हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए बैंक के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर या कॉल करके पिन जैसी पर्सनल डिटेल हासिल करते हैं और बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।
ऐसे में भूलकर भी किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही बैंक की तरफ से आई कॉल पर अपनी निजी जानकारी शेयर करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक अपने ग्राहक से कॉल पर व्यक्तिगत विवरण नहीं मांगता है।
सिक्योर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमेशा जीपे, पेटीएम और फोनपे जैसे वेरिफाइड मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें। भूलकर भी भुगतान करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें।
UPI पेमेंट ऐप को समय-समय पर अपडेट करना आवश्यक है, जिससे आप लेटेस्ट सुविधाओं के जरिए अपने ऐप को सुरक्षित रख सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language