comscore

करते हैं ऑनलाइन पेमेंट, हमेशा इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे ठगी का शिकार

ऑनलाइन पेमेंट करने वालो के लिए यह खबर बेहद कम की है। हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे यूजर अपने आपको ऑनलाइन ठगी से बचा सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 25, 2023, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ऑनलाइन पेमेंट का चलन जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी तेजी से साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप भी ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने आपको ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं…

स्क्रीन लॉक

एक स्ट्रॉन्ग स्क्रीन लॉक, पासवर्ड या फिर पिन न केवल आपके फोन को सुरक्षित रखती है, बल्कि आपके फाइनेंसियल ट्रांसजेक्शन और ऐप को भी सुरक्षा प्रदान करती है। इससे निजी डेटा के लीक होने की संभावना भी कम हो जाती है। ऐसे में हमेशा फोन के इस फीचर का उपयोग करें।

PIN किसी के साथ न करें शेयर

यूपीआई पिन शेयर करना आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार बना सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में भूलकर भी किसी के साथ अपनी पिन शेयर न करें। अगर आपको संदेह है कि किसी और के पास भी आपके पिन की जानकारी है, तो इसे तुरंत बदल दें।

किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें

आजकल हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए बैंक के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर या कॉल करके पिन जैसी पर्सनल डिटेल हासिल करते हैं और बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

ऐसे में भूलकर भी किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही बैंक की तरफ से आई कॉल पर अपनी निजी जानकारी शेयर करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक अपने ग्राहक से कॉल पर व्यक्तिगत विवरण नहीं मांगता है।

वेरिफाइड पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करें

सिक्योर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमेशा जीपे, पेटीएम और फोनपे जैसे वेरिफाइड मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें। भूलकर भी भुगतान करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल न करें।

UPI ऐप समय-समय पर अपडेट करें

UPI पेमेंट ऐप को समय-समय पर अपडेट करना आवश्यक है, जिससे आप लेटेस्ट सुविधाओं के जरिए अपने ऐप को सुरक्षित रख सकेंगे।