
UGC NET Admit Card 2024 Download: National Testing Agency (NTA) ने UGC NET admit card 2024 रिलीज कर दिए हैं। इससे पहले NTA ने एग्जाम सिटी की जानकारी रिलीज की थी, जिससे उम्मीदवार को पता चला था कि उनके एग्जाम किस शहर में पड़े हैं। यूजीपी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हो रही हैं, जो कि 12 सितंबर तक जारी रहेंगी। इससे पहले ये परीक्षा 18 जून को तय की गई थी, लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। अब एक बार फिर से इनका आयोजन 21 अगस्त से किया जाएगा। 21 से 23 अगस्त के लिए जारी परीक्षा के एडमिट कार्ड आ चुके हैं।
NTA ने अपने ऑफिशियल नोट में जानकारी दी है कि 21 अगस्त, 22 अगस्त और 23 अगस्त के लिए NET एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। इन्हें आप ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं, तो यहां जान लें कैसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड-
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको “UGC-NET JUNE-2024 : Admit Card for exam dated 21st, 22nd & 23rd August 2024 is Live” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
3. अब ऐप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व सिक्योरिटी आदि जैसी जानकारी भरकर लॉग-इन करें।
4. इसके बाद आपके सामने UGC NET Exam City Slip 2024 डिस्प्ले होगी।
5. आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आ रही दिक्कत?
अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है, तो वे 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजीसी की ऑफिशियल ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language