comscore

आपके Aadhaar card का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, बस ध्यान रखें ये बातें

अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करें तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। लापरवाही आपको एक बड़ी समस्या में डाल सकती है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 19, 2023, 05:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • UIDAI वेबसाइट पर जाकर देखें कब और कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड।
  • किसी के साथ भी शेयर नहीं करें अपना आधार OTP।
  • UIDAI वेबसाइट से आधार कार्ड डिटेल को लॉक कर दें।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Aadhaar Card सभी सरकारी कामों में यूज होने वाले जरूरी दस्तावेजों में से एक है। यह एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है, जो हर भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दिया जाता है। सरकारी सेवाओं और लाभों का यूज करने, बैंक अकाउंट खोलना आदि के लिए इसकी जरूरत होती है। हालांकि, अन्य दस्तावेजों की तरह आधार कार्ड का भी गलत यूज किया जा सकता है। इस कारण कभी भी हर किसी को अपना आधार कार्ड न दें। इसके गलत हाथों में पड़ जाने से आप एक बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आधार कार्ड के गलत यूज होने से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं। आइये जानें। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

Aadhaar Card को ऐसे रखें सुरक्षित

किसी के साथ शेयर न करें अपना आधार नंबर

हमेशा ध्यान रखें कि सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं बल्कि आपके आधार कार्ड नंबर का भी गलत यूज किया जा सकता है। इस कारण हर किसी को अपना आधार नंबर न बताएं। पहले उससे पूछ लें कि उसे आपके आधार नंबर की जरूरत क्यों है और फिर अगर आपको उसकी बात सही लगे, तब ही उसे आधार नंबर दें। news और पढें: Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक

आधार फाइल डाउनलोड करने के बाद करें दें डिलीट

यदि आपने अपना ई-आधार किसी पब्लिक कंप्यूटर से डाउनलोड किया है तो ध्यान रखें कि उसे डिलीट कर दें। UIDAI का सुझाव है कि केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही आधार डाउनलोड करें और यदि डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक कंप्यूटर का यूज किया है, तो काम हो जाने के बाद उसे डिलीट करना न भूलें। news और पढें: आपका Aadhaar card कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल? ऐसे जानें

Aadhaar Authentication History जरूर देखें

UIDAI वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Authentication History जरूर देखें। इससे आपको पता चलेगा कि कब और कहां आपके आधार कार्ड का यूज किया गया है। My Aadhaar service सेक्शन में इसका ऑप्शन मिलता है। आप पिछले 60 महीने में 50 ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री देख सकते हैं।

आधार OTP किसी के साथ न करें शेयर

आधार OTP या वन टाइम पासवर्ड को भी किसी के साथ शेयर न करें। अगर कोई थर्ड पार्टी ऐप भी आपसे आधार OTP मांग रहा है तो उसे न दें। ऐसा करके वह आपके आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक डिटेल को करें लॉक

UIDAI लोगों को उनकी आधार बायोमेट्रिक डिटेल लॉक करने की सुविधा देता है। इससे आधार कार्ड के गलत यूज होने से रोकने में मदद मिलती है। इसके लिए UIDIA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज My Aadhaar Card सर्विस में जाकर Lock/unlock Biometrics Aadhaar पर क्लिक करें। फिर निर्देशों का पालन करके आगे बढ़ते जाएं।