
WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। किशोरावस्था से लेकर बुजुर्ग तक, हर एक आयु वर्ग के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। मैसेजिंग ऐप के सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स देते हैं। आज व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे ही फीचर्स और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
मैसेजिंग ऐप के अंदर डार्क और लाइट मोड का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं और वहां यूजर्स को चैट्स के अंदर जाना होगा, उसके बाद सबसे ऊपर थीम के ऑप्शन में डार्क, लाइट और सिस्टम का ऑप्शन है, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकता है।
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर चैट के ऑप्शन में ही फॉन्ट बदलने का ऑप्शन मौजूद है। इसमें स्मॉल, मीडिया और लार्ज फॉन्ट का ऑप्शन मौजूद है।
व्हाट्सऐप में आने वाले नए मैसेज की जानकारी एक नोटिफिकेशन साउंड के जरिए मिलती है। यूजर्स चाहे तो उस नोटिफिकेशन साउंड को बदल सकते हैं। साथ ही नोटिफिकेशन साउंट के वॉल्यूम लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर मौजूद स्टोरेज और डाटा ऑप्शन के अंदर डाटा सेवर का ऑप्शन मौजूद है। इसमें यूजर्स को व्हाट्सऐप कॉलिंग के दौरान डाटा सेव करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
मैसेजिंग ऐप के अंदर व्हाट्सऐप की भाषा बदलने का भी ऑप्शन है। इसके लिए सेटिंग्स के अंदर ऐप लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और अपनी लैंग्वेज का चुनाव कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language