07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp के जानते हैं ये 5 सीक्रेट फीचर, जानें एक्टिवेट करने का तरीका

WhatsApp के आज पांच ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स के लिए बड़े ही उपयोगी साबित हो सकते हैं। ये सभी फीचर्स व्हाट्सऐप में ही पहले से मौजूद हैं और इसके लिए सेटिंग्स में बदलाव करना होगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 04, 2023, 02:54 PM IST

WhatsApp Holi stickers

Story Highlights

  • WhatsApp के जानते हैं ये 5 फीचर।
  • व्हाट्सऐप में बदली जा सकती है भाषा।
  • व्हाट्सऐप में डाटा सेवर भी मौजूद है।

WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। किशोरावस्था से लेकर बुजुर्ग तक, हर एक आयु वर्ग के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। मैसेजिंग ऐप के सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स देते हैं। आज व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे ही फीचर्स और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

WhatsApp का डार्क और लाइट मोड

मैसेजिंग ऐप के अंदर डार्क और लाइट मोड का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं और वहां यूजर्स को चैट्स के अंदर जाना होगा, उसके बाद सबसे ऊपर थीम के ऑप्शन में डार्क, लाइट और सिस्टम का ऑप्शन है, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकता है।

फॉन्ट साइज बदलना है आसान

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर चैट के ऑप्शन में ही फॉन्ट बदलने का ऑप्शन मौजूद है। इसमें स्मॉल, मीडिया और लार्ज फॉन्ट का ऑप्शन मौजूद है।

नोटिफिकेशन साउंड बदलना है आसान

व्हाट्सऐप में आने वाले नए मैसेज की जानकारी एक नोटिफिकेशन साउंड के जरिए मिलती है। यूजर्स चाहे तो उस नोटिफिकेशन साउंड को बदल सकते हैं। साथ ही नोटिफिकेशन साउंट के वॉल्यूम लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

डाटा सेवर भी मौजूद

व्हाट्सऐप की सेटिंग्स के अंदर मौजूद स्टोरेज और डाटा ऑप्शन के अंदर डाटा सेवर का ऑप्शन मौजूद है। इसमें यूजर्स को व्हाट्सऐप कॉलिंग के दौरान डाटा सेव करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

TRENDING NOW

WhatsApp की भाषा बदलना है आसान

मैसेजिंग ऐप के अंदर व्हाट्सऐप की भाषा बदलने का भी ऑप्शन है। इसके लिए सेटिंग्स के अंदर ऐप लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और अपनी लैंग्वेज का चुनाव कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language