
Safer Internet Day 7 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को बढ़ते हुए ऑनलाइन मुद्दों और मौजूदा चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इन ऑनलाइन मुद्दों में साइबरबुलिंग से लेकर डिजिटल आईडेंटिटी तक कई चीजें शामिल हैं। इस खास मौके पर हम बात कर रहे हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेंजिंग ऐप WhatsApp की। जानिए किस तरह आप व्हाट्सऐप पर स्कैम और सिक्योर मैसेजेस का पता लगा सकते हैं।
मोबाइल फोन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल को देखते हुए, Online Scam के कई तरीके आ गए हैं। अपनी लोकप्रियता के कारण, WhatsApp इन स्कैम्स से प्रभावित खास प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यहां हम व्हाट्सऐप से जुड़ी कुछ चीजें बता रहे हैं जिन पर आपको ध्यान देने की जरूरत है।
कुछ WhatsApp Spams में साइबर क्रिमिनल अक्सर ईनाम, गिफ्ट और छूट की पेशकश करने वाले लुभावने मैसेज भेजते हैं। अगर आपने उनके लिए साइन अप नहीं किया है, तो सबसे अधिक संभावना है कि वे स्पैम मैसेज हैं। ऐसे में अपने पर्सनल डिटेल—फोन नंबर, एड्रेस, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, और बैंक अकाउंट की जानकारी का खुलासा करने से बचें। साथ ही, आपको मिलने किसी भी मैलेशियस लिंक पर क्लिक करने से बचें।
यदि आपको तुरंत कार्रवाई करने के लिए मैसेज या कॉल रिसीब होते हैं, तो उम्मीद है कि यह फर्जीवाड़ा है। इस तरह के टेक्स्ट में अक्सर ऐसी धमकियां शामिल होती हैं जो दावा करती हैं कि आपके बैंक अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है। धोखाधड़ी वाले मैसेजेस में अक्सर स्पष्ट टाइपो और ग्रामर से जुड़ी गलतियां होती हैं और उन्हें अनजाने नंबरों से भेजा जाता है। किसी वैलिड ऑर्गेनाइजेशन के मैसेज में ऐसी गलतियाँ होने की संभावना कम होती है।
व्हाट्सऐप पर, आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि पर्सनल डिटेल जैसे कि प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट और प्रोफाइल डिटेल कौन देख सकता है। आप यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि आपके ऑनलाइन होने पर कौन देख सकता है। एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए, टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर है जो आपके अकाउंट को रीसेट या वेरीफाई करते समय 6 डिजिट का पासकोड जनरेट करती है। यह आपके सिम कार्ड खो जाने की स्थिति में काम आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language