comscore

PVR का अनोखा सब्सक्रिप्शन प्लान: 699 रुपये देकर महीनेभर फ्री देख सकेंगे फिल्में, जानें कैसे

PVR INOX Passport सब्सक्रिप्शन भारत में 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस प्लान में 699 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर्स महीनेभर 10 फ्री फिल्में देख सकते हैं। जानें सब्सक्रिप्शन से जुड़ी सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2023, 04:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PVR INOX Passport सब्सक्रिप्शन भारत में हो गया है लॉन्च
  • प्लान की कीमत 699 रुपये है
  • सब्सक्रिप्शन प्लान में महीनेभर 10 फिल्मे देख सकेंगे फ्री
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PVR INOX Passport Subscription launch: अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो PVR आपके लिए अनोखा “‘PVR INOX Passport” सब्सक्रिप्शन लेकर आया है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहक को महीनेभर फ्री फिल्में देखने को मिलेंगी। यह ऑफर खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है, जो अक्सर सिनेमाहॉल में जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। बार-बार मूवी टिकट खरीदना कई बार बजट से बाहर हो जाता है, ऐसे में ग्राहकों की जेब का ख्याल रखते हुए पीवीआर यह अनोखा सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई है। आइए जानते हैं इस सब्सक्रिप्शन से जुड़ी सभी डिटेल।

PVR INOX Passport सब्सक्रिप्शन की कीमत की बात करें, तो इसके मंथली चार्ज 699 रुपये है। यह प्लान 16 अक्टूबर से भारत में लॉन्च हो चुका है। यह ऑफर 3 महीने के लॉक-इन- पीरियड ऑफर के तहत आता है, जिसमें आपको कम से कम 3 महीने इस ऑफर का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।


बेनेफिट्स की बात करें, तो पीवीआर के इस स्पेशल पास के जरिए ग्राहक महीनेभर 10 फिल्में सिनेमाघर जाकर बिल्कुल फ्री देख सकेंगे। ध्यान रहे इस ऑफर की वैलिडिटी 1 महीने की है। इसके अलावा, इस ऑफर का लाभ केवल सोमवार से लेकर गुरुवार तक ही लिया जा सकता है। वीकेंड पर यह पास मान्य नहीं होगा। इतना ही नहीं इस पास में 1 दिन में केवल 1 ही टिकट प्रोवाइड की जाती है। यदि आप किसी और के साथ मूवी का प्लान करते हैं, तो उनको अलग से अपनी टिकट लेनी होगी।

कैसे लें PVR INOX Passport सब्सक्रिप्शन

1. सबसे पहले PVR या INOX की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाते ही आपको PVR INOX Passport का बैनर दिखाई देगा।

3. अब टर्म एंड कंडिशन एक्सेप्ट करके “Join Now for 699” पर क्लिक करें।

4. अब जरूरी डिटेल्स भरें।

5. डिटेल्स भरकर पेमेंट करें।

6. पेमेंट होने पर आपको सब्सक्रिप्शन का कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।