comscore

इन्वर्टर की बैटरी में कितने महिने बाद डालना चाहिए पानी? अक्सर लोग कर बैठते हैं यह गलती

आजकल इन्वर्टर की जरूरत हर घर में पड़ती है, लेकिन लोग उसकी बैटरी की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। खासकर पानी कब और कितना डालना है, इस पर ध्यान नहीं देते। यही एक छोटी सी गलती बैटरी की लाइफ घटा सकती है और इन्वर्टर खराब कर सकती है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 05:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: इनवर्टर यूज करते हैं, तो ये गलतियां तुरंत बंद कर दें, वरना बढ़ेगा बिजली बिल

आजकल इन्वर्टर हर घर में होता हैइन्वर्टर की बैटरी अच्छी तरह काम करती रहे, इसके लिए उसका सही रखरखाव बहुत जरूरी होता हैखासतौर पर गर्मियों में जब बिजली बार-बार जाती है, तब इन्वर्टर का इस्तेमाल बढ़ जाता हैऐसे में अगर आप बैटरी की देखभाल नहीं करते हैं, खासकर उसका वाटर लेवल नहीं चेक करते हैं, तो बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और इन्वर्टर सही से काम नहीं करेगा news और पढें: क्या आपकी इनवर्टर जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है? इन तरीकों से बैटरी चलेगी घंटों तक

बैटरी में पानी कब डालना चाहिए

बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर डाला जाता है और वो भी तब जब उसका लेवल कम हो जाएयह पानी बदला नहीं जाता, सिर्फ लेवल कम होने पर दोबारा भरा जाता हैअगर आपके एरिया में पावर कट कम होता है, तो हर 2 से 3 महीने में एक बार वाटर लेवल चेक करना काफी हैलेकिन अगर इन्वर्टर का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है, तो हर 1 से 1.5 महीने में वाटर लेवल जरूर देखना चाहिएलेट हो जाने पर बैटरी सूख सकती है और उसकी परफॉर्मेंस गिर सकती है news और पढें: AC से निकलने वाले पानी को इन्वर्टर की बैटरी में डालना सही या गलत? 90% लोग करते हैं ये गलती!

सही तरीका क्या है बैटरी में पानी डालने का

हर बैटरी पर एक इंडिकेटर होता है जो बताता है कि पानी का लेवल कितना हैये इंडिकेटरMinimumऔरMaximumमार्क के रूप में दिखाया जाता हैपानी का लेवल हमेशा इन दोनों के बीच होना चाहिएअगर पानीMinimumसे नीचे चला गया है, तो समझिए पानी डालने का समयगया है और अगर गलती से आपनेMaximumसे ज्यादा पानी भर दिया, तो बैटरी को नुकसान हो सकता हैइसलिए सावधानी से और सही मात्रा में ही पानी डालें

क्या ध्यान रखना चाहिए पानी भरते समय

हमेशा याद रखें कि बैटरी में केवल डिस्टिल्ड वाटर ही डालें, नल का पानी या बोतलबंद पानी नहींइससे बैटरी की लाइफ खराब हो सकती हैसाथ ही बैटरी के कैप खोलते वक्त दस्ताने पहनना और आंखों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि बैटरी के अंदर तेजाब होता हैपानी भरने के बाद कैप को अच्छे से बंद करें और बैटरी की सफाई भी समय-समय पर करते रहेंसाथ ही इन्वर्टर के मैन्युफैक्चरर द्वारा दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ें, क्योंकि कुछ ब्रांड्स में पानी भरने का समय अलग हो सकता है इन्वर्टर की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए उसका सही रखरखाव जरूरी हैसमय-समय पर पानी का लेवल चेक करना और डिस्टिल्ड वाटर से उसे रिफिल करना एक आसान लेकिन जरूरी काम है, जिससे आप अपने इन्वर्टर की परफॉर्मेंस को बनाए रख सकते हैं