comscore

Republic Day Parade 2024 Live Streaming: मोबाइल पर गणतंत्र दिवस परेड कैसे देखें लाइव? जानें आसान प्रोसेस

Republic Day Parade 2024 Live Streaming: अगर आप कर्तव्य पथ पर जाकर गणतंत्र दिवस परेड नहीं देख पा रहे हैं, तो यहां जानें फोन पर लाइव देखने का आसान तरीका। परेड की लाइवस्ट्रीमिंग टीवी व रेडियो दोनों जगह होगी उपलब्ध।

Published By: Manisha | Published: Jan 25, 2024, 05:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ऑनलाइन लाइव देखें गणतंत्र दिवस समारोह
  • दिल्ली के कर्तव्य पथ की परेड फोन पर देखें लाइव
  • रेडियो पर भी सुन सकेंगे परेड की लाइवस्ट्रीमिंग
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Republic Day Parade 2024 Live Streaming: इस 26 जनवरी देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें अलग-अलग राज्यों की झांकियां और देश की तीनों सेनाओं का शौर्य प्रदर्शन किया जाता है। यूं तो ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि वह इस भव्य परेड को राजपथ जाकर देखें। हालांकि, परेड देखने के लिए लिमिटेड टिकट्स जारी की जाती है, जिनकी ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग 10 जनवरी से ही शुरू कर दी गई थी। अगर आप परेड की टिकट खरीदने के चूक गए हैं, तो आप घर बैठे इस परेड को टीवी के साथ-साथ अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप पर भी लाइव देख सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

Republic Day Parade 2024: How to watch Live Online

गणतंत्र दिवस 2024 समारोह (Republic Day 2024) शुक्रवार 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी, जिसमें ध्वजारोहण के बाद परेड निकाली जाएगी। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

How to watch The Republic Day Parade 2024 live on mobile or laptop?

अगर आप Republic Day परेड की टिकट लेने से चूक गए हैं, तो आप घर बैठे-बैठ अपने स्मार्टफोन पर इस समारोह को लाइव देख सकते हैं। इसकी लाइवस्ट्रीमिंग दूरदर्शन चैनल पर की जाएगी। आप फोन व लैपटॉप पर दूरदर्शन का ऑफिशियल YouTube चैनल ओपन करके तयसमयानुसार परेड लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा, विभिन्न न्यूज चैनल के जरिए आप इस समारोह को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इतना ही नहीं इसे All India Radio पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा।

How to Book Republic Day Parade tickets online

जैसे कि हमने बताया परेड देखने के लिए ऑनलाइ टिकट सिस्टम 25 जनवरी तक उपलब्ध है। जानें ऑनलाइन कैसे टिकट करें बुक-

1. सबसे पहले टिकट बुक करने के लिए आपको www.aamantran.mod.gov.in. साइट पर जाना होगा।

2. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर व एड्रेस जैसी पर्सनल डिटेल्स देकर अकाउंट बनाएं करें।

3. इसके बाद अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।

4. यहां Republic Day Parade इवेंट का चुनाव करके आप अपनी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।