
सरकारी कर्मचारी अगर आपका कोई काम करने में अनाकानी कर रहे हैं या फिर सरकार के किसी भी विभाग में आपका काम अटका है, तो भारत सरकार के CPGRAMS ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। भारत सरकार का यह ऑनलाइन पोर्टल CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress and Monitoring System) 2007 में लॉन्च हुआ था। इस पोर्टल के जरिए आप केन्द्र और राज्य सरकार के हर विभाग से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। यह ऑनलाइन पोर्टल खास तौर पर बैंकिंग, फाइनेंशियल, पेशन संबंधित सेवा लेने वाले लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए है।
इस Online पोर्टल पर आप सरकारी कर्मचारी, RTI मेटर्स, कोर्ट संबंधित मैटर्स, धार्मिक मैटर्स की शिकायत कर सकते हैं। सरकार का यह ऑनलाइन पोर्टल नागरिकों को 24×7 किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यूजर्स इस सुविधा का लाभ UMANG मोबाइल ऐप के जरिए भी ले सकते हैं। हालांकि, इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा। अगर आप की गई शिकायत पर ग्रीवांस ऑफिसर द्वारा दिए गए जबाब से संतुष्ट नहीं हैं तो आप इसके लिए फीडबैक भी दे सकते हैं।
आप अपनी शिकायत के बारे में दोबारा लॉग-इन करके अपडेट ले सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद आपको ई-मेल और SMS के जरिए सूचित किया जाएगा। अगर, आप शिकायत के निपटारे से खुश नहीं हैं तो आप अपना फीडबैक दर्ज करके रेटिंग भी दे सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language