iPhone या Android से DSLR जैसी फोटो चाहिए? बस अपनाएं ये तरीके

IPhone या Android से DSLR जैसी फोटो लेना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपकी फोटो ब्लर या बेकार आती है, तो घबराएं नहीं। कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप भी अपने स्मार्टफोन से प्रो लेवल की तस्वीरें खींच सकते हैं। बस थोड़ा ध्यान और सही तरीका चाहिए। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: फोन के कैमरे को खराब कर सकती हैं ये 5 आदतें, इन छोटी-छोटी गलतियों से बचना शुरू कर दें

क्या आपने भी नया iPhone या कोई महंगा Android फोन सिर्फ बेहतरीन तस्वीरें लेने के लिए खरीदा है, लेकिन जब फोटो खींचते हैं तो वैसी क्वालिटी नहीं मिलती जैसी उम्मीद थी? कभी फोटो ब्लर हो जाती है, तो कभी कलर dull लगते हैं। अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है, तो घबराइए नहीं। इसमें आपके फोन की नहीं, बस थोड़ी सी जानकारी की कमी है। अगर आप कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स अपनाएं, तो आप भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर जैसी HD और शानदार फोटो ले सकते हैं। आइए जानते हैं वो खास टिप्स जो आपकी फोटो की क्वालिटी को एकदम बेहतरीन बना देंगे। news और पढें: Smartphone Camera Tips: फोन से फोटो क्लिक करते वक्त याद रखें 5 बातें, नहीं तो खराब हो जाएगी तस्वीर

जूम का नहीं करें इस्तेमाल

जब आप किसी चीज की फोटो लेते हैं और डिजिटल जूम का इस्तेमाल करते हैं, तो असल में आपका फोन उस हिस्से को “कट” करता है और उसे बड़ा करके दिखाता है। इससे फोटो की क्वालिटी कम हो जाती है और पिक्सल बेकार नजर आने लगते हैं। इस वजह से फोटो धुंधली और कम प्रोफेशनल लगती है। चाहे आपके पास महंगा iPhone हो या कोई अच्छा Android फोन, डिजिटल जूम से बचना जरूरी है। बेहतर यही है कि आप अपने पैरों का इस्तेमाल करें और कैमरे को उस चीज के पास ले जाएं जिसे आप शूट करना चाहते हैं। इससे बिना क्वालिटी लॉस के अच्छी फोटो मिलेगी। हां अगर आपके फोन में टेलीफोटो लेंस है तो आप थोड़ा बहुत जूम कर सकते हैं क्योंकि वह ऑप्टिकल जूम देता है जो क्वालिटी को खराब नहीं करता। लेकिन फिर भी ज्यादा जूम करने से फोटो खराब दिख सकती है, इसलिए जूम सोच-समझकर करें। news और पढें: iPhone 14 Pro, Galaxy S22+, Vivo x70 Pro+ का Under Water टेस्ट- जाने कौन जीता

पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें

पोर्ट्रेट मोड आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में आता है। इस मोड में कैमरा आपके पीछे के बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है और सिर्फ आपके चेहरे या मेन ऑब्जेक्ट पर फोकस करता है। इससे फोटो एकदम प्रोफेशनल कैमरे जैसी लगती है। इस मोड से ली गई फोटो में आपको DSLR जैसा इफेक्ट देखने को मिलेगा। अगर आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अच्छी प्रोफाइल फोटो डालना चाहते हैं, तो पोर्ट्रेट मोड में क्लिक की गई तस्वीरें सबसे सही रहेंगी। यह खासकर तब अच्छा होता है जब बैकग्राउंड ज्यादा बड़ा हो। पोर्ट्रेट मोड न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है बल्कि फोकस को भी बेहतर बनाता है। इससे आपकी फोटो में जो भी सब्जेक्ट है वो और भी ज्यादा उभरकर सामने आता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है बस कैमरा खोलें और “Portrait” मोड सिलेक्ट करें।

फोटो फॉर्मेट का सही चुनाव करें

अधिकतर स्मार्टफोन कैमरा आपको यह चुनने की सुविधा देते हैं कि आप फोटो किस फॉर्मेट में सेव करना चाहते हैं। आमतौर पर दो ऑप्शन होते हैं JPG (Most Compatible) और HEIF या HEIC (High Efficiency) HEIF फॉर्मेट में फोटो की क्वालिटी अच्छी रहती है और फाइल का साइज कम होता है। यानी कम स्पेस में ज्यादा डिटेल्स वाली फोटो सेव होती है। यह फॉर्मेट उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने फोन में ज्यादा से ज्यादा अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें रखना चाहते हैं। अगर आपको नहीं पता कि ये सेटिंग कहां है, तो बस अपने फोन की कैमरा सेटिंग में जाएं और ‘फॉर्मेट‘ या ‘कैप्चर फॉर्मेटऑप्शन ढूंढें। यहां से आप HEIF सेलेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कुछ पुराने डिवाइस या ऐप्स इस फॉर्मेट को सपोर्ट नहीं करते, इसलिए जरूरत के हिसाब से सही फॉर्मेट चुनें।