
How to stop Pop-Up Notifications: स्मार्टफोन में बार-बार आने वाले पॉप-अप नोटिफिकेशन कई बार काम से ध्यान भंग करने का काम करते हैं। कई बार आप किसी जरूरी काम में व्यस्त होते हैं और फोन में आने वाला पॉप-अप नोटिफिकेशन अचानक ही आपका ध्यान फोन की तरफ खींच लेता है। अगर आप भी अपने फोन में बार-बार आने वाले इन पॉप-अप से परेशान हैं और इन्हें बंद करना चाह रहे हैं, लेकिन बंद नहीं कर पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा।
आज हम आपको Android और iPhone दोनों ही डिवाइस पर इस तरह के पॉप-अप नोटिफिकेशन को बंद करने का तरीका बताने जा रहे हैं। कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इन पुश नोटिफिकेशन को अपने आईफोन व एंड्रॉइड दोनों ही फोन में बंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह आसान प्रोसेस।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
दूसरा- अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट मेन्यू आइकन पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप- यहां आपको ‘Settings‘ ऑप्शन पर जाना होगा।
चौथा स्टेप- इसके बाद स्क्रोल करके नीचे आएं और ‘Site settings‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।
पांचवा स्टेप- Content section में आपको ‘Pop-ups and redirects’ पर टैप करना होगा।
छठा स्टेप- अब आपको इस ऑप्शन को डिसेबल करना होगा, जिसके बाद आपको पॉप-अप नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा।
सबसे पहले- अपने आईफोन के Settings app में जाएं।
दूसरा स्टेप- सेटिंग्स में स्क्रोल करके नीचे आपको Safari का ऑप्शन दिखाई देगा।
तीसरा स्टेप- सफारी ऑप्शन पर क्लिक करके आपको ‘Block Pop-ups’ पर टैप करना है।
चौथा स्टेप- यहां आप Block Pop-ups को ब्लॉक कर सकते हैं, जिसके बाद आपको पुश नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा।
Instagram लोकप्रिय फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म पर इन दिनों Reels फीचर काफी पॉपुलर है। हालांकि, कई बार यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन भी सिर दर्द बन जाते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन ऑफ करने की सुविधा देता है। यहां जानें इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन को बंद करने का आसान तरीका।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language