comscore

Instagram पर WhatsApp की तरह भेज सकेंगे HD फोटो, जानें आसान तरीका

Instagram पर आप WhatsApp की तरह HD क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Feb 03, 2025, 06:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram HD Photo: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में कुछ समय पहले HD फीचर को एड किया गया था। यह काफी कमाल का फीचर है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों व परिवारवालों को अच्छी क्वालिटी में फोटो Send कर सकते हैं। इससे पहले जब भी व्हाट्सऐप पर कोई फोटो भेजी जाती थी, तो उसकी क्वालिटी काफी खराब हो जाती थी। इस वजह से ज्यादातर लोग फोटोज को डॉक्यूमेंट्स में भेजते थे। हालांकि, नए HD ऑप्शन के बाद अब सीधे फोटो को शानदार क्वालिटी के साथ सामने वालों को भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप का यह पॉपुलर फीचर अब Instagram में भी आ चुका है। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

अभी-तक आप अच्छी क्वालिटी में फोटो मांगने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते थे। इसके लिए आपको न चाहते हुए भी कई लोगों के साथ अपना नंबर एक्सचेंज करना पड़ता था। हालांकि, अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब आप सीधे Instagram के जरिए भी HD क्वालिटी में फोटो पा सकते हैं। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

How to get HD Photos on Instagram

1. Instagram पर HD फोटो भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करना होगा। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

2. इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको DM सेक्शन में जाना होगा।

3. यहां आपको उस चैट को ओपन करना है, जिसे आप HD क्वालिटी फोटो भेजना चाहते हैं।

4. फोटो भेजने के लिए अब आपको अटैचमेंट में जाना होगा और गैलेरी से फोटो सिलेक्ट करनी होगी।

5. फोटो भेजने के लिए Send का आइकन टैप करने से पहले आपको टॉप-कॉर्नर पर दिख रहे HD ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

6. HD पर क्लिक करते हैं, फोटो HD में हो जाएगी। जैसे ही आप सेंड पर क्लिक करते हैं, वैसे ही फोट की क्वालिटी बिना खराब हुए सामने वाले को HD में प्राप्त होगी।

इस प्रोसेस का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर भी अपने दोस्तों व परिवारवालों को HD क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp में स्विच नहीं करना होगा।