comscore

बिना इंटरनेट के कैसे करें UPI पेमेंट? 90% लोग नहीं जानते इस सीक्रेट ट्रिक के बारे में!

क्या आप जानते हैं कि UPI पेमेंट करने के लिए इंटरनेट होना जरूरी नहीं है? जी हां, अगर अचानक आपका नेट बंद हो जाए तो भी आप कुछ सेकंड में पेमेंट कर सकते हैं। बस एक सीक्रेट कोड डायल करना है और बिना इंटरनेट आसानी से ट्रांजैक्शन हो जाएगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 29, 2025, 12:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

सोचिए, आप किसी दुकान पर खड़े हैं और अचानक इंटरनेट काम करना बंद कर देता है लेकिन आपको तुरंत पेमेंट करना है। ऐसी स्थिति में अक्सर लोग घबरा जाते हैं। आजकल हमारी जिंदगी UPI ट्रांजक्शन पर इतनी निर्भर हो गई है कि इंटरनेट बंद होते ही हमें परेशानी और शर्मिंदगी दोनों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब इंटरनेट न होने पर भी UPI पेमेंट किया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने *99# सेवा शुरू की है, जिससे आप ऑफलाइन रहते हुए भी आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

बिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे

Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा। यह नंबर केवल उसी मोबाइल से काम करेगा, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। news और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन

Step 2: जैसे ही आप *99# डायल करेंगे, आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा। इसमें कई ऑप्शन होंगे जैसे पैसे भेजना (Send Money), पैसे मांगना (Request Money), बैलेंस चेक करना (Check Balance), प्रोफइल देखना (My Profile), पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजक्शन हिस्ट्री और UPI PIN से जुड़े ऑप्शन

Step 3: अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको ‘1’ टाइप करके भेजना होगा। इससे आप “Send Money” वाले ऑप्शन में पहुच जाएंगे।

Step 4: अब आपसे पूछा जाएगा कि आप किस माध्यम से पैसे भेजना चाहते हैं। आपके पास कई ऑप्शन होंगे, मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव किए गए लाभार्थी (Saved Beneficiary) या बाकी ऑप्शनजो भी तरीका चुनना हो, उसका नंबर टाइप करके भेजें

Step 5: अगर आप मोबाइल नंबर से पैसे भेजना चाहते हैं, तो रिसीवर का मोबाइल नंबर डालें (जो उनके UPI खाते से जुड़ा हो) और फिरSend” दबाए

Step 6: अब आपको जितनी राशि भेजनी है, वह टाइप करनी होगीजैसे 500 भेजना है तो 500 लिखकरSend” करें

Step 7: आप चाहें तो पेमेंट के लिए कोई छोटा सा कारण/नोट भी लिख सकते हैंजैसे गिफ्टयाLoan Return”

Step 8: अब आपको अपना UPI PIN डालना होगायह वही पिन है, जिसे आप ऑनलाइन UPI पेमेंट में डालते हैं

Step 9: जैसे ही आप PIN डालकरSend” करेंगे, आपका लेन-देन (Transaction) सफलतापूर्वक ऑफलाइन प्रोसेस हो जाएगा

Note: अगर कभी आप इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं, तो *99# डायल करके दिए गए निर्देशों का पालन करें और UPI सेवा को डिसेबल कर सकते हैं

UPI Lite क्यों जरूरी है?

अगर आपके बैंक सर्वर में दिक्कतरही है या इंटरनेट सही चल रहा है लेकिन ट्रांजैक्शन बार-बार फेल हो रहा है, तो आप UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैंइसमें छोटे-छोटे पेमेंट तुरंत हो जाते हैं

  • UPI Lite सेटअप करने का तरीका
  • सबसे पहले अपनी UPI ऐप (जैसे PhonePe, Paytm, GPay) खोलें
  • होम स्क्रीन पर आपकोEnable UPI Lite” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने शर्तें और नियम (Terms & Conditions) आएंगेइन्हें ध्यान से पढ़ें और स्वीकार (Accept) करें
  • फिर आपको तय करना होगा कि UPI Lite वॉलेट में कितनी राशि डालनी हैआप अधिकतम ₹2000 तक डाल सकते हैं और इसके लिए अपना बैंक खाता चुनें
  • बैंक से पैसा वॉलेट में लेने के लिए आपको अपना UPI PIN डालना होगाजैसे ही आप पिन दर्ज करेंगे, उतनी राशि आपके UPI Lite बैलेंस मेंजाएगी

UPI Lite का इस्तेमाल करने का तरीका

  • किसी को पैसे भेजने के लिए QR कोड स्कैन करें या सीधे रिसीवर का मोबाइल नंबर डालें
  • अब पेमेंट करने के लिएUPI Lite” को चुनें
  • सबसे बड़ी सुविधा यह है कि पेमेंट करते समय आपको बार-बार UPI PIN डालने की जरूरत नहीं हैट्रांजैक्शन तुरंत प्रोसेस हो जाएगा

Note: UPI Lite से आप केवल छोटे पेमेंट कर सकते हैंयह सुविधा ₹500 से कम के लेन-देन के लिए डिफॉल्ट रूप से लागू होती हैयानी अगर आपको बड़ी राशि भेजनी है तो UPI Lite काम नहीं करेगा