
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 29, 2025, 12:37 PM (IST)
और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
सोचिए, आप किसी दुकान पर खड़े हैं और अचानक इंटरनेट काम करना बंद कर देता है लेकिन आपको तुरंत पेमेंट करना है। ऐसी स्थिति में अक्सर लोग घबरा जाते हैं। आजकल हमारी जिंदगी UPI ट्रांजैक्शन पर इतनी निर्भर हो गई है कि इंटरनेट बंद होते ही हमें परेशानी और शर्मिंदगी दोनों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब इंटरनेट न होने पर भी UPI पेमेंट किया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने *99# सेवा शुरू की है, जिससे आप ऑफलाइन रहते हुए भी आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा। यह नंबर केवल उसी मोबाइल से काम करेगा, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
Step 2: जैसे ही आप *99# डायल करेंगे, आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा। इसमें कई ऑप्शन होंगे जैसे पैसे भेजना (Send Money), पैसे मांगना (Request Money), बैलेंस चेक करना (Check Balance), प्रोफाइल देखना (My Profile), पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और UPI PIN से जुड़े ऑप्शन।
Step 3: अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको ‘1’ टाइप करके भेजना होगा। इससे आप “Send Money” वाले ऑप्शन में पहुंच जाएंगे।
Step 4: अब आपसे पूछा जाएगा कि आप किस माध्यम से पैसे भेजना चाहते हैं। आपके पास कई ऑप्शन होंगे, मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव किए गए लाभार्थी (Saved Beneficiary) या बाकी ऑप्शन। जो भी तरीका चुनना हो, उसका नंबर टाइप करके भेजें।
Step 5: अगर आप मोबाइल नंबर से पैसे भेजना चाहते हैं, तो रिसीवर का मोबाइल नंबर डालें (जो उनके UPI खाते से जुड़ा हो) और फिर “Send” दबाएं।
Step 6: अब आपको जितनी राशि भेजनी है, वह टाइप करनी होगी। जैसे ₹500 भेजना है तो 500 लिखकर “Send” करें।
Step 7: आप चाहें तो पेमेंट के लिए कोई छोटा सा कारण/नोट भी लिख सकते हैं। जैसे “गिफ्ट” या “Loan Return”
Step 8: अब आपको अपना UPI PIN डालना होगा। यह वही पिन है, जिसे आप ऑनलाइन UPI पेमेंट में डालते हैं।
Step 9: जैसे ही आप PIN डालकर “Send” करेंगे, आपका लेन-देन (Transaction) सफलतापूर्वक ऑफलाइन प्रोसेस हो जाएगा।
Note: अगर कभी आप इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं, तो *99# डायल करके दिए गए निर्देशों का पालन करें और UPI सेवा को डिसेबल कर सकते हैं।
अगर आपके बैंक सर्वर में दिक्कत आ रही है या इंटरनेट सही चल रहा है लेकिन ट्रांजैक्शन बार-बार फेल हो रहा है, तो आप UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें छोटे-छोटे पेमेंट तुरंत हो जाते हैं।
Note: UPI Lite से आप केवल छोटे पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा ₹500 से कम के लेन-देन के लिए डिफॉल्ट रूप से लागू होती है। यानी अगर आपको बड़ी राशि भेजनी है तो UPI Lite काम नहीं करेगा।