Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Dec 21, 2022, 07:22 PM (IST)
Google हमारी रोजमर्रा के डिवाइस और इंटरनेट एक्टिविटीज में खास भूमिका निभाता है। एक सिंपल सर्च करने से लेकर लंबी एक्सेल- वर्ड फाइल बनाने और ईमेल एक्सचेंज करने तक, Google सब करता है। साथ ही साथ यह फोटो, वीडियो, ऐप्स और दूसरे डेटा स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज भी देता है। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
यहां जानिए अलग-अलग डिवाइस के बीच आसानी से स्विच करने के लिए Android, और iOS पर Google से कॉन्टेक्ट्स का बैकअप कैसे लिया जाता है। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
Google contacts backup गूगल अकाउंट में जोड़े गए ऑन-डिवाइस कॉन्टेक्ट्स को सेव और स्टोर करने का एक तरीका है। एक बार अकाउंट में अपलोड और स्टोर हो जाने के बाद, इन कॉन्टेक्ट्स को फोन, पीसी, टैबलेट और इंटरनेट ब्राउजिंग का सपोर्ट करने वाले किसी भी डिवाइस पर गूगल अकाउंट में साइन इन करके कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है। और पढें: Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल
जब आप अपने डिवाइस में कॉन्टेक्ट ऐड कर लेते हैं, तो ये ऑटोमैटिकली बैकअप हो जाते हैं और आपके सभी Google साइन-इन डिवाइस में सिंक हो जाते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में कनेक्टिविटी या सर्वर की दिक्कत के कारण डेटा ऑटोमैटिकली बैकअप नहीं होता है। ऐसे में, आप अपने Google अकाउंट में मैनुअली बैकअप कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
वैसे तो Android पर डिफॉल्ट रूप से ऑटोमैटिक बैकअप और कॉन्टेक्ट्स की स्कैनिंग ऑन होती है। हालांकि, आप इसे मैनुअली भी कर सकते हैं। जानिए इसे कैसे करें..
ज्यादातर Android फोन Google के कॉन्टेक्ट ऐप के साथ प्री-लोड होते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल कॉन्टैक्ट्स के बैकअप के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए…
iOS डिवाइस पर, Google पर अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेने के लिए, आपक पहले अपने Google अकाउंट को जोड़ना और साइन इन करना होगा। जानिए इसका प्रोसेस