Published By: Mona Dixit | Published: Jun 27, 2023, 04:22 PM (IST)
WhatsApp में आप न चाहते हुए भी कई ग्रुप्स में ऐड हो जाते हैं। इससे आपके फोन में कई फोटो और वीडियो सेव हो जाती हैं। इस कारण फोन स्टोरेज फुल होने की दिक्कत आ जाती है। भले ही आप चैट्स को म्यूट और अर्काइव कर दें, लेकिन इन ग्रुप्स और चैट्स में आने वाली फोटोज आपके फोन के स्टोरेज को फुल कर देती हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं, जिनका यूज करके आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस से अनचाहे व्हाट्सऐप मीडिया को डिलीट कर सकते हैं। अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान न हों। हम यहां WhatsApp फोटो, वीडियो, फाइलों और अन्य कंटेंट को डिलीट करने के कई तरीके बताने वाले हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp यूजर्स चैट सेटिंग में जाकर भी मीडिया फाइल सिलेक्ट कर सकते हैं। चैट स्क्रीन पर आ रहे तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें। या प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके भी आप चैट सेटिंग में जाएं। वहां Mediam, Links और Docs के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
अब आपके सामने चैट में शेयर हुई सभी मीडिया फाइल आ जाएंगी। यहां आप सभी फाइल को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।