02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram का मजेदार फीचर, 1 क्लिक में बदल जाएंगे कपड़ों का रंग, जानें कैसे

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए खास Restyle With Meta AI फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए आप फोटो में अपने कपड़ों के रंग को बदल सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha

Published: Jul 09, 2025, 04:23 PM IST

INSTAGRAM-10

Instagram ने कुछ समय पहले ही अपने यूजर्स के लिए एक मजेदार फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से आप मौजूदा फोटो में प्रमुख बदलाव करके उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। यह फीचर फोटो, वीडियो, रील्स व पोस्ट आदि के लिए उपलब्ध है। दरअसल, फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने इसे Restyle With Meta AI के नाम से शेयर किया है। इस फीचर की मदद से न केवल आप मौजूदा फोटो से अपने कपड़ों का रंग बदल सकते हैं बल्कि इसमें मैजिक रिमूवर फीचर भी है। इस फीचर की मदद से आप फोटो में मौजूद अनजान व अज्ञात चीजों को रिमूव कर सकते हैं।

How to use Restyle With Meta AI in Instagram

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद होम-स्क्रीन पर दिख रहे + आइकन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आप Story व Post के ऑप्शन पर टैप करें।

4. यदि आप स्टोरी में नई फोटो अपलोड करना चाहते हैं, तो स्टोरी में वो फोटो अपलोड करें जिसमें आपको बदलाव करना है। इस फीचर का इस्तेमाल आप पोस्ट में भी कर सकते हैं।

5. स्टोरी में फोटो सिलेक्ट करने के बाद टॉप पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।

6. इसके बाद Restyle वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. यहां आपको टेक्स्ट बार दिखाई देगा। इस बार में आप प्रोम्पट देकर फोटो में बदलाव कर सकते हैं। अगर आपको फोटो में अपने कपड़ों का रंग बदलना है, तो आप कुछ ऐसा प्रोम्पट दे सकते हैं ‘Change This Black Dress into Pink Color’। इस प्रोम्पट के बाद Meta AI आपके फोटो में दिख रहे कपड़ों के रंग में बदलाव कर देगा।

TRENDING NOW

अगर आप इंस्टाग्राम पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और डेली नई-नई पोस्ट व स्टोरी अपलोड करते हैं, तो इंस्टाग्राम का यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है। इस फीचर के जरिए आप मौजूद पुरानी फोटो को नया बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language