comscore

आपके फोन की बैटरी भी जल्दी हो जाती है खत्म? वजह हो सकता है गलत टेम्पर्ड ग्लास, जानिए कैसे

आजकल हर स्मार्टफोन यूजर अपनी स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए टेम्पर्ड ग्लास लगाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास आपकी बैटरी को 15% तक तेजी से खत्म कर सकता है? आइए जानते हैं क्यों और कौन सा टेम्पर्ड ग्लास आपके लिए सही है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: फोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने के बाद टच ठीक से काम नहीं कर रहा? इस सेटिंग के बाद स्क्रीन हो जाएगी सुपर स्मूद

आजकल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर अपनी स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करता है। कुछ साल पहले तक लोग लेमिनेशन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन समय के साथ टेम्पर्ड ग्लास ने उनकी जगह ले ली। इसका कारण साफ है टेम्पर्ड ग्लास न केवल स्क्रीन को स्क्रैच और टूट-फूट से बचाता है, बल्कि फोन की टच रिस्पॉन्स को भी बनाए रखता है। मार्केट में कई तरह के टेम्पर्ड ग्लास उपलब्ध हैं, जिनमें प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास सबसे ज्यादा फेमस है। यह ग्लास खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें नहीं चाहिए कि कोई उनके फोन की स्क्रीन को साइड से देख पाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह का टेम्पर्ड ग्लास आपकी बैटरी को 15% तक ज्यादा तेजी से खत्म कर सकता है? news और पढें: कौन-सा टेम्पर्ड ग्लास है आपके फोन के लिए है बेस्ट? लगवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास और बैटरी ड्रेन

असल में प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास में एक खास लेयर होती है जो स्क्रीन की लाइट को ब्लॉक करती है। इससे डिस्प्ले सिर्फ सामने से साफ दिखाई देता है और साइड से काला नजर आता है। लेकिन इस वजह से फोन की स्क्रीन थोड़ी डिम लगती है। यूजर को डिस्प्ले को साफ देखने के लिए ब्राइटनेस बढ़ानी पड़ती है और लगातार ज्यादा ब्राइटनेस का मतलब है ज्यादा बैटरी खपत। कई बैटरी टेस्ट में यह पाया गया है कि जिन स्मार्टफोन्स पर प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास लगा होता है, उनकी बैटरी 15% तक जल्दी खत्म होती है। लंबे समय तक ऐसा करने से न केवल चार्जिंग जल्दी खत्म होगी, बल्कि फोन की बैटरी हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। news और पढें: स्मार्टफोन की Curved screen पर भी आसानी से लगाए Screen Protector, देखें वीडियो

नॉर्मल बनाम यूवी टेम्पर्ड ग्लास

अगर आप सिर्फ अपनी स्क्रीन को टूट-फूट और खरोंच से बचाना चाहते हैं तो नॉर्मल अच्छी क्वालिटी का टेम्पर्ड ग्लास ही इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। इससे बैटरी पर कोई खास असर नहीं पड़ता और स्क्रीन भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। वहीं मार्केट में UV टेम्पर्ड ग्लास भी आते हैं, लेकिन इन्हें लगाने की सलाह नहीं दी जाती। दरअसल इन टेम्पर्ड ग्लास को लगाने के लिए एक खास तरह का यूवी गोंद (UV glue) इस्तेमाल किया जाता है, जो फोन की टच स्क्रीन, स्पीकर, बटन और यहां तक कि वॉटर रेजिस्टेंस पर भी बुरा असर डाल सकता है। कई मामलों में तो यूवी टेम्पर्ड ग्लास लगाने के बाद फोन की टच स्क्रीन तक खराब हो गई है।

सही चुनाव ही है सबसे सुरक्षित तरीका

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां भी यूजर्स को प्राइवेसी और यूवी टेम्पर्ड ग्लास लगाने से बचने की सलाह देती हैं। टेक्नोलॉजी में बदलाव के साथ जहां टेम्पर्ड ग्लास ने लेमिनेशन की जगह ले ली है, वहीं यह जरूरी है कि यूजर सही प्रोडक्ट चुने। अगर आपकी जरूरत सिर्फ स्क्रीन सेफ्टी है, तो नॉर्मल टेम्पर्ड ग्लास सबसे अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अगर आप प्राइवेसी ग्लास का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि इससे आपकी बैटरी तेजी से खत्म होगी और लंबे समय तक इसका नुकसान बैटरी की लाइफ पर भी पड़ेगा। ऐसे में फैसला पूरी तरह आपके हाथ में है कि आप स्क्रीन प्रोटेक्शन को प्राथमिकता देते हैं या बैटरी बैकअप को।