comscore

Happy Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के WhatsApp Stickers कैसे करें क्रिएट, जानें स्टेप्स

Happy Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर आप अपने चाहने वाले को WhatsApp Stickers के जरिए विश कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 19, 2023, 10:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहा है।
  • इस खास मौके पर आप अपने चाहने वालों को शुभकामना संदेश दे सकते हैं।
  • WhatsApp Stickers भेजने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Happy Ganesh Chaturthi 2023: WhatsApp Stickers के जरिए आप गणेश चतुर्थी के त्योहार की बधाईयां अपने मित्रों और परिवारजनों को दे सकते हैं। Meta के इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह टूल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस टूल के जरिए आप अपनी पसंद के स्टीकर्स क्रिएट कर सकते हैं और अपने कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप्स और कम्युनिटी पर शेयर कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि WhatsApp अपने यूजर्स को फ्री में इन स्टीकर्स को डाउनलोड करने की आजादी देता है। साथ ही, यूजर्स थर्ड पार्टी स्टीकर्स का भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में 400 मिलियन यानी 40 करोड़ से ज्यादा WhatsApp यूजर्स हैं, जो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। इसे देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है। खास तौर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का खास महत्व है। हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में भी इस त्योहार को अब मनाया जाने लगा है। आइए, जानते हैं WhatsApp Stickers के जरिए किस तरह आप अपने चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

How to Send WhatsApp Stickers

WhatsApp Stickers पैक डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के फोन में लेटेस्ट WhatsApp ऐप इंस्टॉल होना जरूरी है। साथ ही, यूजर्स के स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन यानी डेटा सर्विस होना चाहिए।

– यूजर्स सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और Ganesh Chaturthi WhatsApp Stickers को सर्च करें।
– सर्च रिजल्ट में से अपने पसंदीदा स्टीकर पैक को चुन लें और डाउनलोड कर लें।
– डाउनलोड करने के बाद ‘Add to WhatsApp’ पर टैप करें।
– इसके बाद यह स्टीकर पैक आपके WhatsApp ऐप में जुड़ जाएगा।
– WhatsApp लॉन्च करें और जिस कॉन्टैक्ट को इसे भेजना चाहते हैं उसके चैट विंडो पर जाएं।
– यहां दिए गए इमेजी पर टैप करें और स्टीकर्स वाले ऑप्शन पर जाएं।
– स्टीकर सेलेक्ट करके भेज दें।

How to Send GIF’s

गणेश चतुर्थी के अवसर पर यूजर्स अपने चाहने वालों को GIF’s भी भेज सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

– WhatsApp लॉन्च करें और जिस कॉन्टैक्ट को इसे भेजना चाहते हैं उसके चैट विंडो पर जाएं।
– यहां दिए गए इमेजी पर टैप करें और GIF’s वाले ऑप्शन पर जाएं।
– यहां आपको गणेश चतुर्थी के GIF’s के विकल्प मिलेंगे।
– इनमें से पसंदीदा GIF’s को चुनकर अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।