comscore

Flipkart VIP लेकर सस्ते में खरीद सकेंगे iPhone 15, ऐसे लें सब्सक्रिप्शन

Flipkart VIP Subscription Program: Flipkart Big Billion Days Sale 2023 से पहले ई-कॉमर्स जाइंट ने फ्लिपकार्ट वीआईपी सब्सक्रिप्शन का ऐलान कर दिया है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Oct 04, 2023, 04:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart VIP सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च
  • इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है
  • फ्लिपकार्ट वीआईपी सब्सक्रिप्शन के तहत मिलेंगे एडिशनल बेनेफिट्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart Big Billion Days Sale 2023 की शुरुआत 8 अक्टूबर से होने वाली है। सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल से पहले ई-कॉमर्स जाइंट ने Flipkart VIP प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है। यह कंपनी का पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम है, जिसमें यूजर्स को कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाते हैं। बता दें, यह सब्सक्रिप्शन प्लान Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जैसा ही है। इसमें यूजर्स को सेम डे/नेक्स्ट डे डिलीवरी से लेकर 48 घंटे रिटर्न व एडिशनल सेविंग जैसे बेनेफिट्स शामिल है। हालांकि, यह प्रोग्राम फिलहाल कुछ ही मेट्रो सिटी में उपलब्ध कराई गई है, जिसमें दिल्ली-NCR से लेकर मुंबई जैसे शहर शामिल हैं। अगर आप सेल में एक्स्ट्रा बेनेफिट्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यहां जानें फ्लिपकार्ट वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेने का पूरा प्रोसेस।

Flipkart ने Amazon के Prime सब्सक्रिप्शन को टक्कर देने के लिए अपना नया Flipkart VIP सब्सक्रिप्शन अनाउंस कर दिया है। इस वीआईपी सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 1 साल तक की सदस्यता प्राप्त होगी। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कई बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाने वाले हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं या फिर आने वाली सेल में iPhone 15 जैसे कोई प्रोडक्ट की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यह वीआईपी सब्सक्रिप्शन काफी काम का साबित होगा। आइए जानते हैं इस सब्सक्रिप्शन में मिलने वाले बेनेफिट्स की डिटेल।

Flipkart VIP Subscription Program में मिलेंगे ये बेनेफिट्स

1. फ्लिपकार्ट वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेने वाले यूजर्स को Same-day/Next-day फ्री डिलीवरी दी जाएगी।

2. इसके अलावा, यह सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम यूजर्स को फास्ट रिटर्न की सुविधा भी प्रोवाइड करेगा। फास्ट रिटर्न सुविधा के तहत यूजर्स से 48 घंटों के अंदर प्रोडक्ट पिक कर लिया जाएगा।

3. इतना ही नहीं इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत खुद को रजिस्टर करने वाले यूजर्स को अलग से एक एजेंट भी दिया जाएगा, जिसके जरिए वह अपनी सभी क्वैरी का जवाब पा सकेंगे।

4. खरीदारी के दौरान यूजर्स को सुपर कॉइन दिए जाएंगे, जिन पर उन्हें एक्स्ट्रा सेविंग का मौका मिलेगा।

5. प्राइम सदस्यों की तरह इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को अर्ली सेल एक्सेस प्राप्त होगा।

Flipkart VIP Subscription कैसे लें?

1. सबसे पहले Flipkart वेबसाइट या फिर ऐप पर जाएं।

2. अब अपना अकाउंट लॉग-इन करें।

3. अब VIP डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर जाएं।

4. यहां आपको ‘Get VIP Benefits’ बटन मिलेगा।

5. इसके बाद ‘Continue’ पर जाएं और पेमेंट करके वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्राप्त करें।

फ्लिपकार्ट वीआईपी सब्सक्रिप्शन के लिए आपको फ्लिपकार्ट साइट या फिर ऐप पर जाना होगा। यहां जाकर आपको 499 रुपये देकर वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह सर्विस फिलहाल कुछ ही शहरों में उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, कोलकता और मुंबई शामिल है।