Vodafone Idea यानी VI ने ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स को जोड़ने और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नया प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है। इस रिचार्ज प्लान में घंटों बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इंटरनेट के लिए हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। इसके अलावा, 80 दिन से ज्यादा की समय सीमा दी जा रही है।
और पढें: OTT लवर्स के लिए खास प्लान, फ्री में मिलेगा Prime Video
VI Prepaid Plan
वोडाफोन आइडिया के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 549 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान को उन ग्राहकों के लिए लाया गया है, जो डेटा की बजाय कॉलिंग को महत्व देते हैं। इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात करें, तो इस पैक में केवल 7GB डेटा मिल रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS दिए जा रहे हैं।
इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। यानी कि यह प्लान 84 दिन तक चलेगा। इसे रिचार्ज करने के बाद अगले दो महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नहीं मिलेंगे अन्य बेनेफिट्स
टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि इस प्लान में अन्य प्रीपेड पैक्स की तरह ओटीटी और डेटा रोलओवर जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। इस पैक का उपयोग नंबर एक्टिवेट रखने के लिए किया जा सकता है।
कहां से करें रिजार्ज ?
Vodafone Idea का नया प्रीपेड प्लान ऑफिशियल वेबसाइट में उपलब्ध है। इस प्लान को अनलिमिटेड टैब में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा, आप गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pe) या फिर पेटीएम (Paytm) पर जाकर भी रिचार्ज कर सकते हैं।
अक्टूबर में लॉन्च हुआ यह प्लान
बताते चलें कि वीआई ने इस साल अक्टूबर में 1149 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में 180 दिन की वैधता ऑफर की जा रही है। इसमें 20GB डेटा मिल रहा है, जिसके खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी के दर से डेटा दिया जाएगा।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है। इससे आप अन्य नेटवर्क पर घंटों बात कर सकते हैं। इसके साथ प्लान में 1800 SMS भी मिल रहे हैं।
और पढें: Airtel के बाद Vodafone Idea ने की टैरिफ बढ़ोतरी, 1999 रुपये का प्लान हुआ महंगा