
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पिटारे में कई आकर्षक प्लान्स लेकर आती है, जिसकी जानकारी ज्यादा यूजर्स को होती ही नहीं है। यूजर्स अक्सर 28 दिन, 85 दिन व 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स में उलझे रहते हैं। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी उनके लिए कई तरह की वैलिडिटी वाले आकर्षक प्लान्स लेकर आती रहती है। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी आपको देने जा रहे हैं। यह कंपनी का एक किफायती रिचार्ज प्लान है, जो कि यूजर्स को 50 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। आइए जानते है इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने हाल ही में अपने BSNL X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए कंपनी ने यूनिक प्लान की जानकारी दी। इस प्लान की कीमत 347 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को 28 या फिर 30 नहीं बल्कि 50 दिन की अनोखी वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। सिर्फ वैलिडिटी ही नहीं बल्कि इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स भी आपको दिल जीत लेंगे।
Double the fun, double the days!
BSNL ₹347 Prepaid Plan gives you Unlimited Calls, Daily 2GB Data, 100 SMS/Day & 50 Days Validity.
Stay connected with BSNL 4G! https://t.co/yDeFrwK5vt#BSNL #BSNLIndia #BSNL4G #BSNLPlan #ConnectingBharat pic.twitter.com/aqVrtdDWGj
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 6, 2025
बेनेफिट्स की बात करें, तो BSNL का यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है, जिसे वे लोकल व STD में इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के तहत यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जाती है।
1. बीएसएनएल के 50 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत क्या है?
बीएसएनएल के 50 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 347 रुपये है।
2. बीएसएनएल के कितना डेटा मिलेगा?
बीएसएनएल के 347 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा।
3. BSNL के प्लान में SMS बेनेफिट है?
हां, बीएसएनएल के इस प्लान में SMS बेनेफिट्स मिलते है। आप डेली 100 फ्री SMS भेज सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language