comscore

Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल

Instagram के बाद अब YouTube ने एक नया AI लिप-सिंक फीचर लॉन्च किया है, अब किसी भी भाषा में डब किए गए वीडियो में क्रिएटर के होंठ की मूवमेंट्स भी ऑटो-मैच होंगी, जिससे वीडियो देखने का अनुभव और बेहतर होगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 15, 2025, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इंटरनेट की दुनिया में AI अब वीडियो बनाने के तरीके को पूरी तरह बदल रहा है। इसी कड़ी में YouTube ने एक नया फीचर पेश किया है, जो डब किए गए वीडियो को और भी नेचुरल बनाएगा। अब जब कोई क्रिएटर अपने वीडियो को किसी दूसरी भाषा में AI की मदद से डब करेगा तो AI उस भाषा के अनुसार क्रिएटर के होंठों की मूवमेंट्स को भी बदल देगा। यह फीचर Meta द्वारा Facebook और Instagram Reels में लागू करने के कुछ ही हफ्तों बाद लॉन्च किया गया है। news और पढें: क्या है YouTube का नया AI मल्टी-लैंग्वेज डबिंग फीचर? अब आपकी वीडियो देख पाएगा हर देश का ऑडियंस

YouTube का नया लिप-सिंक फीचर कैसे काम करता है?

YouTube ने वीडियो ऑटो-डबिंग फीचर को एक साल से भी कम समय पहले पेश किया था। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर 60 मिलियन से ज्यादा वीडियो 20 भाषाओं में डब किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक डबिंग में केवल ऑडियो बदलता था, क्रिएटर के होंठों की मूवमेंट्स में कोई बदलाव नहीं आता था। नए लिप-सिंक फीचर की मदद से AI वीडियो के पिक्सल्स को इस तरह बदल देगा कि क्रिएटर की होंठ की मूवमेंट्स ऑटो-डब किए गए ऑडियो से मेल खाएंगी। YouTube के ऑटो-डबिंग प्रोडक्ट लीड, बुद्धिका कोट्टाहच्चि के अनुसार यह फीचर वीडियो को और अधिक नेचुरल और शानदार बनाएगा। news और पढें: 13 अगस्त से YouTube टीनेज यूजर्स के लिए शुरू करेगा एक खास टेस्टिंग, अब नहीं चलेगा उम्र का झूठ

क्या सभी वीडियो और क्रिएटर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है?

लिप-सिंक फीचर फिलहाल 1080p वीडियो के लिए सबसे परफेक्ट है, जबकि 4K वीडियो के लिए यह पूरी तरह ऑप्टिमाइज्ड नहीं है। हालांकि YouTube का कहना है कि यह अधिकतर क्रिएटर्स के लिए काम करेगा और अपलोड किए गए वीडियो के रिजॉल्यूशन के हिसाब से ठीक रहेगा। वर्तमान में यह फीचर सीमित रिलीज के रूप में कुछ क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है और सभी चैनल्स को यह सुविधा अभी नहीं मिली है। बुद्धिका कोट्टाहच्चि ने कहा कि प्लेटफॉर्म पहले इस फीचर के परिणामों को समझना चाहता है, उसके बाद ही इसे ज्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: YouTube चैनल कभी नहीं होगा बंद, धड़ल्ले से ऐसे यूज करो AI

YouTube और Meta में लिप-सिंक फीचर में क्या अंतर है?

YouTube अब तक Meta से पीछे है क्योंकि Instagram और Facebook में यह फीचर पहले ही लागू हो चुका है, लेकिन YouTube में यह फीचर ज्यादा भाषाओं में काम करेगा फिलहाल यह फीचर अंग्रेजी, स्पैनिश, जर्मन, पुर्तगाली और फ्रेंच में उपलब्ध है। भविष्य में इसे 20 भाषाओं में लाने की योजना है, पहले भी YouTube को AI फीचर्स का इस्तेमाल करने पर क्रिएटर्स की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ा था, इसलिए कंपनी इस बार सावधानी बरत रही है और धीरे-धीरे फीचर को रोल आउट कर रही है।