comscore

Truke Buds Mega 9 स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 1500 से भी कम

Truke Buds Mega 9 भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये बड्स 13mm Titanium ड्राइवर्स के साथ आते हैं। यहां जानें बड्स की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 14, 2025, 06:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Truke Buds Mega 9 भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये बड्स लेदर मेटल केस के साथ आते हैं, जो कि देखने में काफी प्रीमियम फील देते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इन बड्स में 13mm Titanium Drivers मौजूद हैं। चार्जिंग केस के लिए इन बड्स में 400mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर ये बड्स 10 घंटे तक काम करते हैं। वहीं, इनमें 70 घंटे तक का प्लेटाइम दिया गया है। आइए जानते हैं बड्स की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Truke Buds Mega 9: Pricing and Availability

कीमत की बात करें, तो Truke Buds Mega 9 को 1299 रुपये में पेश किया गया है। इसकी सेल 20 मई से भारत में शुरू होने जा रही है, जिसे आप Amazon, Flipkart और कंपनी की साइट है। कंपनी ने इसमें तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो कि Charcoal Black, Cobalt Blue और Forest Green हैं।

Truke Buds Mega 9 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Truke Buds Mega 9 में कंपनी ने 13mm Titanium ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसके साथ DSP सपोर्ट मिलता है जो कि ऑडियो क्वालिटी को शानदार बनाता है। इनमें डुअल पेयरिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए आप एक समय में दो डिवाइस को बड्स से कनेक्ट कर सकते हैं। डिजाइन की बात करें, तो बड्स में लेदर-मेटल फिनिश का केस मिलता है, जो कि देखने में काफी प्रीमियम है।

प्रत्येक बड्स की बैटरी 40mAh की है, वहीं चार्जिंग केस 400mAh बैटरी के साथ आता है। ये बड्स 70 घंटे तक का टोटल प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। वहीं, सिंगल चार्ज के साथ इनका इस्तेमाल 10 घंटे तक किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इनमें Type-C सपोर्ट दिया गया है।

शानदार कॉलिंग के लिए बड्स में चार MEMS microphones दिए गए हैं, जिसके साथ PureVoice ENC Technology सपोर्ट मौजूद है। कॉलिंग के दौरान ये बड्स शानदार तरीके से बाहरी शोर को कम करने का काम करते हैं।