07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android फोन में नहीं मिलते हैं आईफोन वाले 5 धांसू फीचर्स

Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम IOS में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो Android Mobile हैंडसेट में देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें प्राइवेसी के अलावा भी कई फीचर्स हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 29, 2023, 02:21 PM IST

IOS vs Android

Story Highlights

  • Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम IOS है।
  • IOS में यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं।
  • यूजर्स आईफोन गुम होने पर आसानी से खोज सकेगा।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इसमें मुख्यतः दो ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) हैं। इसमें Apple का IOS और Google का Android है। ये दोनों ही प्लेयर एक दूसरे के फीचर को कॉपी करने में लगे रहते हैं। लेकिन IOS यूजर्स को कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो एंड्रॉयड में मौजूद नहीं हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

आसानी से हटा सकते हैं फोटो और वीडियो के बैक ग्राउंड

iOS 16 और iPadOS 16 में यूजर्स आसानी से किसी भी सब्जेक्ट और बैकग्राउंड को आसानी से रिमूव कर सकेंगे। यह फोटो और वीडियो दोनों पर काम करेंगे। यह फीचर्स सिर्फ एक सिंगल क्लिक कर पर काम करेगा। इसके लिए किसी ऐप या ऑनलाइन टूल्स की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए यूजर्स को फोटो और वीडियो के जिस हिस्से को हटाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा और फिर फिंगर को ड्रैग करना होगा।

बना सकते हैं मनचाहा Wallpaper

iOS 16 में यूजर्स को कस्टमाइज आईफोन लॉक स्क्रीन मिलती है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से वॉलपेपर को क्रिएट कर सकेंगे, जिसमें emoji, बैकग्राउंड कलर आदि को चुन सकेंगे। इसके बाद यूजर्स का वॉलपेपर तैयार हो जाएगा। एंड्रॉयड फोन में कुछ ऐप्स की मदद से खुद का वॉलपेपर तैयार किया जा सकता है। Android 14 में भी इस तरह के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर्स

Apple को बेहतर प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर्स के लिए जाना जाता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में iPhone को ज्यादा सिक्योर माना जाता है। ऐसे में आईफोन यूजर्स आसानी से साइबर अटैक आदि से अपना बचाव कर सकते हैं। iPhone 14 Pro Max यूजर्स आसानी से Find My map ऐप से अपना फोन ट्रैक कर सकेंगे। एंड्रॉयड 13 फोन अगर स्विचऑफ है तो मोबाइल को ट्रैक नहीं किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर अपडेट

ऐप्पल अपने डिवाइस को अपडेट देना का काफी अच्छा प्रोसेस है। इतना ही नहीं, कंपनी पुराने फोन के लिए कई अपडेट जारी करती है। स्मार्टफोन का अपडेट कई मायनों में जरूरी होता है। यह सिर्फ लेटेस्ट फीचर्स के लिए नहीं होता है, बल्कि इसमें सिक्योरिटी और कई बग को फिक्स किया जाता है।

TRENDING NOW

बेहतर पासवर्ड मैनेजर

ऑनलाइन दुनिया में एक यूजर्स कई जगह अपने अकाउंट बनाता है और हर एक वेबसाइट का पासवर्ड याद रखना आसान नहीं होता है। ऐसे में IOS का पासवर्ड मैनेजर वाला फीचर्स काफी एडवांस और उपयोगी है। ऐसे में यूजर्स को यूजरनेस पासवर्ड आदि याद रखने की जरूरत है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language