Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 18, 2024, 11:11 AM (IST)
Samsung ने Galaxy Unpacked इवेंट में बहुचर्चित Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया। इसके साथ ही स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग Galaxy Ring को भी पेश किया है। इस रिंग में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रख सकेंगे। इस रिंग से बाजार में नॉइस, बोट और अल्ट्राह्यूमन जैसे ब्रांड की रिंग को कड़ी टक्कर मिलेगी। चलिए नीचे खबर में जानते हैं नई रिंग की डिटेल…
सैमसंग की नई स्मार्ट रिंग AI पर आधारित होगी। इसमें ज्यादातर एआई फीचर्स दिए जाएंगे, जो यूजर की हेल्थ को डिटेल में मॉनिटर करके डेटा प्रदान करेंगे। इसके अलावा, रिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो रिंग का इस्तेमाल सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए किया जा सकेगा।
Surprise. Here comes the Galaxy Ring😲 pic.twitter.com/KqhKKQ9Asz
— SamMobile – Samsung news! (@SamMobiles) January 17, 2024
सैमसंग ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग को केवल पेश किया है। इसे अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि स्मार्ट रिंग को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम सेगमेंट रखी जाएगी।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने स्मार्ट रिंग के अलावा गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को पेश किया था। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 पर काम काम करता है।
सैमसंग का नया फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 200MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP और 10MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।
गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें S पेन के साथ-साथ डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।