
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 10, 2023, 06:07 PM (IST)
Samsung Galaxy M44 कंपनी का नया फोन हो सकता है। इस फोन से जुड़ी लीक्स ऑनलाइन सामने आने लगी है। नाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि सैमसंग का यह फोन मौजूदा Samsung Galaxy M34 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था। सैमसंग का यह फोन भी मिड-रेंड 5G फोन हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी एम44 फोन की तस्वीर लीक की गई है। इस तस्वीर में फोन का रियर पैनल देखने को मिला है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। याद दिला दें सैमसंग गैलेक्सी एम34 फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कहा जा रहा है कि नए फोन में पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल।
Anthony ने अपने X (Twitter) हैंडल पर एक फोन की तस्वीर शेयर की है। टिप्सटर की मानें, तो यह Samsung Galaxy M44 फोन है। इसके साथ टिप्सटर ने बताया है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जैसे कि हमने बताया यह फोन मौजूदा Samsung Galaxy M34 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी एम34 फोन को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया था।
Galaxy M44 | Jump 3 back image
It will be powered by the Snapdragon 888 pic.twitter.com/RD6kopraMp
— Anthony (@TheGalox_) October 8, 2023
सिर्फ कैमरा फीचर्स ही नहीं टिप्सटर ने फोन के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी भी लीक की है। टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने फिलहाल फोन की लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि इस फोन को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M34 फोन को भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन दिया गया है। फोन की स्टोरेज 128GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटो की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक , यूट्यूब और X पर फॉलो करें।