comscore

Samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप AI फीचर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy Book 4 Launched: सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 ने भारत में दस्तक दे दी है। इस लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिलता है। इसकी बॉडी में मेटल का उपयोग किया गया है। इसकी कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 22, 2024, 08:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Book 4 भारत में लॉन्च हो गया है
  • यह लाइनअप का किफायती लैपटॉप है
  • लैपटॉप में AI से लैस टूल भी मिलता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Book 4 Launched: कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लाइनअप का किफायती लैपटॉप है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है। इसमें इंटेल का तगड़ा प्रोसेसर और बड़ी स्क्रीन दी गई है। इतना ही नहीं लैपटॉप में AI से लैस टूल भी मिलता है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी बुक 4 प्रो (Samsung Galaxy Book 4 Pro) और बुक 4 प्रो 360 (Samsung Galaxy Book 4 Pro 360) लैपटॉप को इंडियन मार्केट में उतारा था। इन दोनों लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

Samsung Galaxy Book 4 Specifications

1. 15.5 इंच का डिस्प्ले
2. Photo Remaster टूल
3. स्टीरियो स्पीकर्स
4. One UI Book version 6
5. इंटेल कोर 7 प्रोसेसर
6. 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 में 15.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसका वजन 1.55 किलोग्राम है। पावर प्रदान करने के लिए लैपटॉप में इंटेल कोर 7 प्रोसेसर और इंटेल का ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग ने इस लैपटॉप में AI (Artificial Intelligence) तकनीक से लैस Photo Remaster टूल दिया है, जिससे यूजर्स लो-क्वालिटी की फोटोज को बेहतर बना सकते हैं। इसके जरिए इमेज से अनचाही लाइट और शेड को भी हटाया जा सकता है। इसके अलावा, लैपटॉप में गैलेक्सी वीडियो एडिटर का सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 वन यूआई बुक वर्जन 6 पर काम करता है। इस लैपटॉप में ब्लूटूथ, वाई-फाई और RJ45 Lan पोर्ट दिया गया है। साथ ही, इसमें स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos मिलता है। इसमें सैमसंग के फोन को वेब कैम की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है।

Samsung Galaxy Book 4 Price in India

कोरियन ब्रांड सैमसंग का सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 74,990 रुपये तय की गई है। इस लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और देश की लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

मिलने वाले ऑफर्स

अब ऑफर पर आएं, तो सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 की खरीद पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही, 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। हालांकि, यह छूट केवल स्टूडेंट्स के लिए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।