02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

RBI ने UDGAM वेब पोर्टल किया लॉन्च, अलग-अलग बैंक में पड़े अनक्लेम डिपॉजिट को ढूंढने में मिलेगी मदद

RBI ने आज सेंट्रलाइज्ड UDGAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access inforMation) वेब पोर्टल सभी जनता के लिए लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टल यूजर्स को उनकी अनक्लेम डिपॉजिट ढूंढने में मदद करेगा। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 17, 2023, 07:50 PM IST

RBI UDGAM

Story Highlights

  • UDGAM के जरिए अलग-अलग बैंक में पड़े अनक्लेम डिपॉजिट को सर्च कर सकेंगे
  • फिलहाल इस पोर्टल पर 7 बैंको को लिंक किया गया है
  • अक्टूबर तक अन्य बैंकों को भी कर दिया जाएगा लिंक

RBI ने आज गुरुवार को सेंट्रलाइज्ड UDGAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access inforMation) वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह वेब पोर्टल जनता को अलग-अलग बैंक में पड़े उनके अनक्लेम डिपॉजिट की पहचान करने में मदद करेगा। इसके अलावा, उस अमाउंट को यूजर्स एक ही जगह पर क्लेम कर सकते हैं। फिलहाल आरबीआई ने यह सुविधा 7 बैंकों के साथ शुरू की है। हालांकि, अक्टूबर 2023 तक फेज मैनर के तहत अन्य बैंको को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा।

RBI ने आज गुरुवार को UDGAM वेब पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जिसका ऐलान अप्रैल महीने में किया गया था। 4 महीने बाद फाइनली इस पोर्टल को जनता के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इस पोर्टल को Reserve Bank Information Technology Pvt Ltd (ReBIT) और Indian Financial Technology & Allied Services (IFTAS) द्वारा डेवलप किया गया है। पोर्टल को लॉन्च करते हुए आरबीआई ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अलग-अलग बैंक में पड़ी उनकी अनक्लेम जमाराशि की पहचान करने में मदद करेगा। इसके साथ ही वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए अनक्लेम जमाराशि को क्लेम कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंकों में पड़ी अनक्लेम (लावारिस) जमाराशि की संख्या काफी ज्यादा बढ़ रही थी। इसी समस्या के समाधान के लिए यह पोर्टल जारी किया गया है। बैंक अपनी साइट पर अनक्लेम डिपॉजिट की लिस्ट पब्लिश करते हैं। जनता एक ही जगह सभी बैंक के डेटा को आसानी से एक्सेस कर सके, इसके लिए UDGAM लॉन्च किया गया है।

UDGAM पोर्टल से लिंक हुए ये 7 बैंक

फिलहाल इस सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल के साथ 7 ही बैंकों को लिंक किया गया है। इन 7 बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड, सिटीबैंक एनए शामिल हैं। बाकी बैंक्स की सुविधा इस पोर्टल में 15 अक्टूबर 2023 तक जोड़ दी जाएगी।

TRENDING NOW

आपको बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 6 अप्रैल 2023 को डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी स्टेटमेंट के तहत ऐलान किया था कि वह अनक्लेम डिपॉजिट को सर्च करने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल डेवलप करेंगे। बैंकों में अनक्लेम डिपॉजिट की मात्रा बढ़ने की दिशा में सुधार करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

RBI

Select Language