Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 04:31 PM (IST)
PhonePe Partners with OpenAI
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने गुरुवार को अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI के साथ एक Strategic Partnership का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप के तहत अब PhonePe अपने ऐप में ChatGPT की टेक्नोलॉजी को शामिल करेगा। इसका उद्देश्य यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाना तथा उन्हें खरीदारी या लेन-देन के दौरान ज्यादा समझदारी से निर्णय लेने में मदद करना है। यह UPI प्लेटफॉर्म देशभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और अब इसमें AI टेक्नोलॉजी का जुड़ना भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
कंपनी ने बताया कि ChatGPT का पूरा चैटबॉट इंटरफेस ऐप पर सीधे उपलब्ध नहीं होगा लेकिन इसके कई फीचर्स PhonePe के कंज्यूमर ऐप और PhonePe for Business ऐप दोनों में दिखेंगे। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी रोजमर्रा की जरूरतों जैसे यात्रा की योजना बनाना, किसी प्रोडक्ट की जानकारी लेना या खरीदारी का निर्णय करना, इन सब कामों में ChatGPT की सहायता ले सकेंगे। इस AI असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को ज्यादा सटीक और जल्दी जानकारी मिलेगी, जिससे उनका समय बचेगा और अनुभव बेहतर होगा। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
PhonePe ने कहा कि यह पार्टनरशिप न केवल दोनों कंपनियों के लिए Business Growth का अवसर है, बल्कि इससे भारत में ChatGPT के यूज को भी बढ़ावा मिलेगा। इस डील के जरिए OpenAI को PhonePe के बड़े यूजर बेस और उसके बड़े इकोसिस्टम, जिसमें Indus Appstore भी शामिल है तक पहुंचने का मौका मिलेगा। हालांकि कंपनी ने इस पार्टनरशिप के Financial Details शेयर नहीं किए हैं। OpenAI के इंटरनेशनल हेड Oliver Jay ने कहा, ‘भारत इनोवेशन का वैश्विक केंद्र है और PhonePe जैसी कंपनी, जो भारतीय बाजार की गहरी समझ रखती है, हमारे लिए एक आदर्श पार्टनर है।’ और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
पिछले कुछ महीनों में OpenAI ने भारत में बहुत तेजी से अपने कदम बढ़ाए हैं। कंपनी ने हाल ही में देश में अपना पहला ऑफिस खोलने का ऐलान किया है और अब 1 गीगावॉट की क्षमता वाला बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही OpenAI ने Razorpay और NPCI के साथ मिलकर भारत में ChatGPT App से सीधे UPI पेमेंट करने की सुविधा भी शुरू की है। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन अगले 12 महीनों तक बिल्कुल फ्री रहेगा। अब PhonePe के साथ पार्टनरशिप से भारत में AI टेक्नोलॉजी और भी तेजी से फैलेगी और लोगों का डिजिटल एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा।