eSIM Scam: सरकार की चेतावनी, ई-सिम के नाम पर बैंक अकाउंट हो रहे खाली, जानें कैसे बचें
eSIM Scam: साइबर फ्रॉड की लिस्ट में अब नया ई-सिम फ्रॉड भी शामिल हो गया है। स्कैमर्स फेक ई-सिम एक्टिवेशन लिंक भेजकर न केवल आप फिजिकल सिम को हाईजैक कर रहे हैं बल्कि आपका अकाउंट भी साफ कर रहे हैं। ऐसे रहें बचकर।