Android TV यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google ने कर डाला बड़ा बदलाव बिना अपडेट के
अगर आपके पास Android TV है, तो आपके लिए खुशखबरी है। बिना किसी अपडेट के आपकी होम स्क्रीन का लुक बदल सकता है। गूगल ने Android TV में नया इंटरफेस भेजा है, जिससे अब आपको ट्रेंडिंग मूवीज और शोज तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी। आइए जानते हैं क्या खास है इस बदलाव में।