Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2023, 07:42 PM (IST)
opera
Opera ने इस साल अप्रैल में AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले वेब ब्राउजर Opera One को बीटा टेस्टिंग के लिए रिलीज किया था। अब कंपनी ने इस ब्राउजर को Aria के साथ पेश कर दिया है। यह ब्राउजर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जिसे कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें ChatGPT जैसी कैपेब्लिटीज दी गई हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगी।
ओपेरा का कहना है कि Aria में कंपनी का AI इंजन दिया गया है। यह ओपनएआई के जीपीटी से कनेक्ट है और यूजर्स आसानी इसपर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट या कोड जनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, यह ब्राउजर कंपनी की नॉलेज डेटा को सपोर्ट करता है, जो इसे यूजर्स को उनकी पूछताछ के साथ प्रभावी ढंग से सहायता करने में सक्षम बनाता है।
यह ब्राउजर का मुख्य फीचर है। यह सुविधा अपने आप टैब को उनके कंटेंट के आधार पर ऑर्गनाइज करती है। उदाहरण के तौर पर आप गूगल डॉक्स पर काम कर रहे हैं, सभी टैब अलग-अलग ओपन हैं, तो यह फीचर खुद-ब-खुद सभी टैब को रिअरेंज करके एक टैब में कर देगा।
इससे फायदा यह होगा कि आपको टैब को अलग से ऑर्गनाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा यूजर्स प्लेटफॉर्म पर टैब ग्रुप्स मिलेंगे, जिसे वह अलग-अलग कलर दे सकते हैं।
ओपेरा के नए ब्राउजर का डिजाइन काफी सरल है। इसपर नेविगेट करना काफी आसान है। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का ब्राउजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यह भविष्य की तरफ बढ़ने का पहला कदम है। आने वाले महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा।
ओपेरा के मुताबिक, ओपेरा वन वेब ब्राउजर को Windows, macOS और Linux यूजर्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस ब्राउजर को मोबाइल यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है।
याद दिला दें कि वेब ब्राउजर ओपेरा ने इस साल फरवरी में प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल को ऐड किया था। इसका नाम Shorten है। इस नए फीचर के जरिए यूजर सीमित समय में ज्यादा चीजें ब्राउजर पर सर्च कर सकते हैं।
इस टूल की खासियत है कि यह वेब पेज में लिखी जानकारी को कम शब्दों में ठीक चैट जीपीटी की तरह दिखाता है। इससे यूजर्स का समय बचता है और उन्हें पूरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ती।