
Meta ने आज LLaMA नाम का एक नया AI लैंग्वेज जनरेटर रोल आउच किया है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज वे एक नया स्टेट-ऑफ-द-आर्ट AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल रिलीज कर रहे हैं। LLaMA रिसर्चर को उनके काम को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LLaMA, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस उपक्षेत्र में रिसर्चर को अपने काम को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बड़ा लैंग्वेज मॉडल है।
बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला LLaMA जैसे छोटे मॉडल उन रिसर्च कम्युनिटी को सक्षम करते हैं, जिनके पास इन मॉडलों की स्टडी करने के लिए बड़ी मात्रा में बुनियादी ढांचे तक पहुंचने की सुविधा नहीं है।
बता दें कि LLaMA, ChatGPT या Bing की तरह नहीं है। यह कोई ऐसा चैटबॉट नहीं है, जिससे कोई भी बात कर सकता है या सवाल पूछ सकता है या फिर ऑर्डर दे सकता है। यह एक रिसर्च टूल है। इसे विशेषज्ञों को AI लैंग्वेज मॉडल की समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए लाया गया है।
कंपनी ने एक पोस्ट में बताया है कि पूरा AI कम्युनिटी शैक्षणिक शोधकर्ता, नागरिक समाज, नीति निर्माता और उद्योग को सामान्य रूप से जिम्मेदार AI और विशेष रूप से जिम्मेदार बड़े भाषा मॉडल के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देश डेवलप करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि LLaMA का यूज करके कम्युनिटी क्या सीख सकता है और अंततः निर्माण कर सकता है।
Meta का LLMs कन्वर्जेशन करने, कंटेंट का सारांश देने और गणित के प्रमेयों को हल करने या प्रोटीन संरचनाओं की भविष्यवाणी करने जैसे अधिक जटिल कार्यों में मदद करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language