Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 27, 2023, 10:05 AM (IST)
Meta, Microsoft, Amazon और TomTom ने गूगल (Google) व एप्पल (Apple) को जोरदार टक्कर देने के लिए हाथ मिलाया है। इन चारों कंपनियों ने मिलकर मैप डेटासेट पेश किया है, जिसका नाम Overture Maps Foundation है। इस डेटाबेस के जरिए अब डेवलपर अपने तरीके से मैप बना सकेंगे। आपको बता दें कि इस डेटाबेस को पिछले साल तैयार किया गया था।
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और टॉमटॉम द्वारा जारी किए गए डेटासेट के माध्यम से अब थर्ड-पार्टी डेवलपर आसानी से मैप बना सकते हैं। इससे एप्पल और गूगल मैप्स की मोनोपॉली को थोड़ा जा सकेगा। इस डेटाबेस में 59 मिलियन रेस्टोरेंट व लैंडमार्क जैसे प्वाइंट ऑफ इंटरेस्ट को ऐड करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, इसमें ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को भी जोड़ा जा सकेगा।
Overture Maps Foundation के डायरेक्टर Marc Prioleau का कहना है कि लगातार बदलती दुनिया के लिए मार्केट-ग्रेड और ओपन डेटासेट को रिलीज किया गया है। इससे सभी को बहुत फायदा होगा।
Overture Map Foundation डेटासेट को इसलिए तैयार किया गया है, जिससे डेवलपर्स आसानी से ऐप तैयार कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें ज्यादा चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि डेवलपर्स को Google मैप्स के एपीआई का एक्सेस लेने के लिए चार्ज देना होता है। वहीं, एप्पल मैप्स का मुफ्त में एक्सेस करने की अनुमति देता है, लेकिन वेब ऐप डेवलपर्स को इसे एक्सेस करने के लिए भुगतान करना पड़ता है।
मेटा ने इस मैप डेटासेट से पहले माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर Llama 2 AI मॉडल को पेश किया था। यह ओपन-सोर्स मॉडल Llama के अपग्रेडेड वर्जन है। यह प्रोम्ट्स को डिकोड करके टेक्स्ट और कोड जनरेट करता है। इस मॉडल को खासतौर पर रिसर्च और बिजनेस यूज के लिए तैयार किया गया है। इसका एक्सेस Azure AI से प्राप्त किया जा सकता है।
कंपनी ने बताया कि Llama 2 AI मॉडल पुराने एआई टूल के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर काम करता है और इसे कंपनी के डेटा से तैयार किया गया है। इससे यूजर्स और कंपनियों को बहुत फायदा होगा।
इससे पहले कंपनी ने AI तकनीक पर काम करने वाले वॉइसबॉक्स टूल को रिलीज किया था। इस मॉडल को अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, पोलिश और पुर्तगाली भाषा का सपोर्ट मिला है। यूजर इसके जरिए टेक्स्ट से ऑडियो क्लिप बना सकते हैं। इसमें रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप को भी एडिट किया जा सकता है। यह मॉडल फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल है।