Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 28, 2025, 09:45 AM (IST)
Facebook और Instagram पॉपुलर दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिनकी लत दुनियाभर के यूजर्स को है। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट न हो। हालांकि, अब Meta ने यूजर्स को जबरदस्त झटका दे दिया है। यह दोनों ही प्लेटफॉर्म अब मुफ्त नहीं रहे हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मंथली चार्ज देना पड़ेगा। आइए जानते हैं किन यूजर्स पर पड़ेगा इसका असर और कितनी है सब्सक्रिप्शन की कीमत। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
Meta ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐलान करते हुए UK यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं, जो कि उन्हें No Ads पॉलिसी के साथ आते हैं। जो लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते, वो लोग मंथली पेमेंट करके प्लेटफॉर्म पर एड-फ्री एक्सपीरियंस पा सकते हैं। और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete
Facebook और Instagram वेब पर इस्तेमाल करने वालों के लिए प्रति माह £2.99 (करीब ₹300) वाला प्लान लेकर आया गया है। वहीं, मोबाइल यूजर्स के लिए कीमत £3.99 (करीब ₹400) प्रति माह है। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने 18 साल से ज्यादा के UK यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी दी है कि उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखने व न देखने के ऑप्शन मिलने वाले हैं। यदि आप इंस्टाग्राम व फेसबुक पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं, तो आपको कंपनी की पेड सर्विस एक्टिवेट करानी होगी, जिसके बाद आपको दोनों ही प्लेटफॉर्म पर किसी तरह के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे। अगर आप पैसे नहीं देना चाहते हैं, तो आपको सर्विस पहले जैसी ही रहेगी।
लंबे समय से Meta पर आरोप था कि वह यूजर्स के प्राइवेट डेटा का इस्तेमाल करके उन्हें पर्सनलाइज्ड Ads दिखाता है। इस कारण यूरोपियन यूनियन ने मेटा पर भारी जुर्माना भी लगाया था। इसी वजह से अब मेटा यूके यूजर्स के लिए यह विज्ञापन न देखने का ऑप्शन लेकर आया है।