
Google और Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) अब साइबर सुरक्षा के मामले में मिलकर काम करने की तैयारी में हैं। आज गुरुवार को गूगल और MeitY ने एक्सटेंडेड कॉलेब्रेशन का ऐलान किया। इस कॉलेब्रेशन में दोनों मिलकर ऑनलाइन सेफ्टी कैंपेन की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत भारतीय नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। बता दें, भारत सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान पर जोर दे रही है। हालांकि, लोग जितना डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं, उतना डिजिटल फ्रॉड और डिजिटल क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। इसी की रोकथाम के लिए अब सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है।
Google और Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) एक साथ आकर ‘Stay Safe Online’ अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान में कई पहल शामिल होंगी, जो कि लोगों को साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरुक करेंगी। इन पहलों में साइबर सेफ्टी पर केंद्रित साक्षरता कार्यक्रम, ऑनलाइन सेफ्टी के मुद्दों के लिए बहु-भाषी डिजिटल कॉन्टेंट और ऑनलाइन जानकारी के लिए एजुकेशनल मटिरिल शामिल होंगे।
वहीं, गूगल अपने ‘Be Internet Awesome’ प्रोग्राम को बढ़ावा देगा, जो कि यूजर्स के बीच ऑनलाइन सेफ्टी के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम करेगा। इस पहल में यूजर्स के लिए कई तरह के ऐसे मददगार कॉन्टेंट पेश किए जाएंगे, जो कि ऑनलाइन सेफ्टी मुद्दों पर केंद्रित होंगे। इसके अलावा, यूजर्स को ऑनलाइन जोखिमों की भी जानकारी दी जाएगी, जो कि उन्हें मुश्किलों में डाल सकते हैं। गूगल और आईटी मंत्रालय का उद्देश्य सभी उम्र के लोगों को ऑनलाइन खतरों से बचाना और जागरुक बनाना है।
YouTube क्रिएटर्स को फीचर करते हुए Google एक वीडियो सीरीज लॉन्च करेगा, जो कि यूजर्स को ‘फेक न्यूज’ व Misinformation की जानकारी देंगे। इन वीडियो में बताया जाएगा कि ऑनलाइन शेयर होने वाली Misinformation के लिए आप किस प्रकार से जिम्मेदार होते हैं। इस सीरीज का उद्देश्य आपको सही खबर और गलत खबर के बीच फर्क करवाना है। यूट्यूब पर ‘Hit Pause’ नाम का प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जो कि यूजर्स को ऑनलाइन कॉन्टेंट के प्रति जागरुक करता है।
ऑनलाइन मैलवेयर अटैक से बचवा के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) ने कई फ्री बॉट रिमूवल टूल्स हाल ही में पेश किए हैं। सरकार ने इस संबंध में लोगों को SMS के जरिए भी जानकारी दी है। इस मैसेज में लिखा है ‘रहें साइबर सुरक्षित’। इन बॉट रिमूवल टूल्स को आप https://www.csk.gov.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा, पिछले दिनों इंटरनेशनल नंबर के जरिए आ रही फ्रॉड कॉल्स के मामले भी काफी बढ़ गए थे। इस तरह से कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए सरकार टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। साथ ही सरकार ने SMS के जरिए लोगों को अलर्ट किया है कि वह यदि इंटरनेशनल नंबर के फेक कॉल आ रही है तो इसकी जानकारी तुरंत DOT के टॉल-फ्री नंबर 1800110420 पर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language