
Lenovo ने गेमर्स के लिए Lenovo LOQ गेमिंग सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इस लाइनअप के तहत कई लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारा गया है। इन लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले, इंटेल 13th Core i7 और Ryzen 7 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 3050, RTX 4050 और RTX 4060 भी मिलता है। आइए खबर में जानते हैं लैपटॉप के फीचर और कीमत के बारे में…
लेनोवो लॉक सीरीज के गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें NVIDIA G-SYNC सपोर्ट के साथ 13th Gen Intel Core i7 चिपसेट, 16GB DDR5 RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
नए गेमिंग लैपटॉप में 60 Whr की बैटरी दी गई है, जिसको चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 115W Max TGP और डायनेमिक बूस्ट का सपोर्ट दिया गया है।
लेनोवो लॉक लाइनअप के गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करते हैं। दमदार साउंड के लिए लैपटॉप में दो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में बैकलिट की-बोर्ड के साथ-साथ वेबकैम और ब्लूटूथ व वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो ने पिछले महीने Lenovo Tab M10 5G को लॉन्च किया था। इस टैब को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर पर आएं, तो टैबलेट में 10.61 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 1200 x 2000 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
इस टैब में 7700mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 12 घंटे तक चलती है। इसमें शानदार साउंड के लिए डुअल स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टैब में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language