comscore

IT कंपनी के कर्मचारी को पार्ट टाइम जॉब का दिया लालच, WhatsApp पर मैसेज करके ठगे 42 लाख रुपये

एक बार फिर पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर स्कैमर्स ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फ्रॉड का शिकार हनाया है। स्कैम में व्यक्ति ने लाखों रुपये गंवाए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 15, 2023, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर मैसेज करके व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब का दिया था।
  • टेलीग्राम ग्रुप जुड़ने के बाद उससे पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया।
  • व्यक्ति के साथ 42 लाख रुपय की ठगी हुई है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Fraud: भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई किसी तरह से धोखाधड़ी का शिकार हो रहा है। हाल में गुरुग्राम में एक IT कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 42 लाख रुपये की ठगी हुई है। स्कैमर्स ने आसानी से व्यक्ति को YouTube पर वीडियोज लाइक करके अच्छी खासी कमाई करने का झांसा दिया और वह इसमें फंस गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

WhatsApp पर मैसेज करके ठगे पैसे

गुरुग्राम के सेक्शन 102 में स्थित एक IT कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब के झांसे में फंसना बहुत भारी पड़ गया। Business Today की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 24 मार्च को पीड़ित को WhatsApp पर एक मैसेज मिला। इसमें उससे पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया गया, जहां वह YouTube वीडियो को लाइक करके अतिरिक्त पैसे कमा सकता था। वह ग्रुप में शामिल होने के लिए मान गया। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम

Telegram ग्रुप में जोड़कर किया स्कैम

व्यक्ति को दिव्या नाम की एक महिला के नाम वाले Telegram ग्रुप में जुड़ना था। ग्रुप के सदस्यों ने उसे अपने पैसे मिलने की गारंटी देकर लालच दिया और उससे पैसे इंवेस्ट करने के लिए कहा। उन सदस्यों को उसे मनाने में ज्यादा समय नहीं लगाना पड़ा। इसके बाद पीड़ित ने अपने और अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट से जालसाजों को 42,31,600 रुपये ट्रांसफर किए। news और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स

टेलीग्राम ग्रुप में कमल, अंकित, भूमि और हर्ष नाम के लोगों ने भी पीड़िता को आश्वासन दिया था। उन्होंने लेन-देन की पुष्टि की और यह भी दावा किया कि पीड़ित ने 69 लाख रुपये कमाए। जब पैसे निकालने का समय आया तो उन्होंने और भी पैसे की मांग की।

बदमाशों ने पीड़िता से 11 हजार रुपये और देने को कहा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बताने का फैसला लिया। फिर टेलीग्राम ग्रुप में धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद, अज्ञात जालसाजों के खिलाफ साइबर क्राइम डिवीजन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस घोटालेबाजों का पता लगाने के लिए लेनदेन से जुड़े बैंक डिटेल मांग रही है।

इस तरह के फ्रॉड से सचेत रहें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और जब तक आपको पूरा भरोसा न हो, तब तक किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करें।

टेलीग्राम से पहले ही हुआ फ्रॉड

ऐसा पहली बार नहीं है, जब टेलीग्राम के जरिए किसी के साथ धोखाधड़ी हुई है। इससे पहले पूणें के वाघोली में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ चार लोगों ने स्कैम किया था। उसे टेलीग्राम पर पार्ट-टाइम ऑनलाइन काम का ऑफर दिया और उसके साथ धोखाधड़ी करके 8.56 लाख रुपये ले ठग लिए।