comscore

Instagram पर अब भारतीय टीनएजर्स रहेंगे पूरी तरह सेफ, मेटा ने लॉन्च किए धमाकेदार फीचर्स

इंस्टाग्राम अब भारतीय टीनएजर्स के लिए और भी ज्यादा सेफ हो गया है। मेटा ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जो बच्चों को ऑनलाइन खतरे से बचाएंगे। अब चैट शुरू करने से पहले सेफ्टी टिप्स मिलेंगी और गलत अकाउंट्स को पहचानना और ब्लॉक करना भी आसान हो गया है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब भारतीय टीनएजर्स के लिए और भी सुरक्षित हो गया है। मेटा ने डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) सेक्शन में दो नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे अब टीनएज यूजर्स को किसी से चैट करने से पहले सेफ्टी टिप्स दिखाई देंगी। ये टिप्स यह याद दिलाएंगी कि अगर सामने वाले अकाउंट से कुछ गलत लगे या जानकारी शेयर करने में कंफर्टेबल नहीं महसूस हो, तो बात न करें। इसके अलावा अब हर चैट में सामने वाले अकाउंट की प्रोफाइल पर बनाया गया महीना और साल भी दिखेगा, जिससे नकली या स्कैम अकाउंट्स को पहचानना आसान हो जाएगा। news और पढें: Instagram में हुआ बड़ा बदलाव, अब Post और Reels पर लगा सकते हैं बस इतने Hashtags

जल्दी ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सुविधा

मेटा ने अब एक और आसान फीचर जोड़ दिया है, जिससे टीनएज लड़के-लड़कियों को किसी गलत या परेशान करने वाले इंसान से बचना और भी आसान हो गया है। अब अगर कोई किसी को ब्लॉक करना चाहता है, तो उसे साथ ही रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी एक ही क्लिक में मिलेगा। पहले इसके लिए दो अलग-अलग स्टेप्स करने पड़ते थे – पहले ब्लॉक करो, फिर रिपोर्ट करो। लेकिन अब ये काम जल्दी और आसान हो गया है। यह नया बदलाव उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो किसी को तुरंत ब्लॉक करके उस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं। news और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा

बच्चों के लिए चलाए जा रहे अकाउंट पर सख्ती

ऐसे अकाउंट्स जो बच्चों (13 साल से कम उम्र) के लिए उनके माता-पिता या मैनेजर्स द्वारा चलाए जा रहे हैं, उन पर अब इंस्टाग्राम की सबसे कड़ी सिक्योरिटी सेटिंग्स लागू की जाएंगी। इनमें शामिल हैं टाइट चैट कंट्रोल, ‘Hidden Words’ फीचर जो आपत्तिजनक शब्दों को ब्लॉक करता है और नए सेफ्टी अलर्ट्स जो ऐप के टॉप पर दिखेंगे। मेटा ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी बच्चे को खुद अपना अकाउंट चलाते हुए पाया गया, तो वह अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। news और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस

भारत के यूजर्स को मिलेगा सीधा फायदा

भारत इंस्टाग्राम के सबसे बड़े यूजरबेस में से एक है और यहां के टीनएजर्स तेजी से सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव हो रहे हैं। ऐसे में मेटा के ये नए बदलाव उनके ऑनलाइन एक्सपीरियंस को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाएंगे। यह कदम खासतौर पर भारतीय परिवारों के लिए राहत लेकर आया है, जो अपने बच्चों के डिजिटल सेफ्टी को लेकर चिंतित रहते हैं।