comscore

Microsoft Edge ब्राउजर में मिली खामियां, भारत सरकार ने किया यूजर्स को अलर्ट

इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली CERT-In ने इस हफ्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी चेतावनी जारी की थी।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 09, 2023, 02:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • कुछ यूजर आसानी की वजह से पुराने वर्जन को चलाने का ऑप्शन चुनते हैं, जो यूजर्स को खतरे में डाल सकता है।
  • वेब ब्राउजर के पुराने वर्जन का फायदा उठाना अटैकर्स के लिए आसान है।
  • Microsoft Edge ब्राउजर में कुछ खामियां देखी गई हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft Edge दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले Web Browsers में से एक है। वेब ब्राउजर सेगमेंट में Google Chrome के बाद इसका मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है। पिछले कुछ सालों में, टेक दिग्गज विंडोज यूजर्स को क्रिएटिव पॉप-अप, नए डिजाइन और फीचर्स के साथ पहले से इंस्टॉल किए गए ब्राउजर पर बने रहने के लिए लुभा रहे हैं। news और पढें: क्या वाकई चीनी ऐप TikTok भारत में होगा दोबारा लॉन्च ? सरकार व कंपनी ने बताई सच्चाई

जैसा कि इंटरनेट पर हमारी निर्भरता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हम अपनी अधिक से अधिक पर्सनल डिटेल शेयर करने के लिए मजबूर हैं। इसमें बैंकिंग डिटेल, बर्थ डेट, लोकेशन और दूसरी जानकारियां शामिल हैं। यूजर्स को सेफ रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट समय-समय पर एज ब्राउजर के लिए सिक्योरिटी अपडेट रोल आउट करता है। news और पढें: Microsoft ने पेश किया Edge में नया Copilot Mode, जानिए क्या है यह फीचर और कैसे करें एक्टिवेट

Microsoft Edge ब्राउजर में मिली खामियां

हालांकि टेक कंपनियां यूजर्स को अपने ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन को चलाने की सलाह देती हैं, कुछ यूजर आसानी की वजह से पुराने वर्जन को चलाने का ऑप्शन चुनते हैं, जो भविष्य में यूजर्स को खतरे में डाल सकता है। दरअसल ब्राउजर के पुराने वर्जन का फायदा उठाना अटैकर्स के लिए आसान है। Microsoft Edge ब्राउजर में भी ऐसी कुछ खामियां देखी गई हैं। भारत सरकार ने 109.0.1518.78 से पहले के Edge ब्राउजर वर्जन के लिए चेतावनी जारी की है। news और पढें: Android यूजर्स सावधान! मंडरा रहा निजी डेटा चोरी का खतरा; एजेंसी ने दी चेतावनी

CERT-In ने किया यूजर्स को अलर्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है कि Microsoft Edge में एक बग की सूचना दी गई है। इससे अटैकर रिमोटली टारगेट सिस्टम पर डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) स्थितियों को ट्रिगर कर कर सकता है।

CERT-In के मुताबिक, डेटा में हेरफेर की वजह से Microsoft Edge में बग मौजूद है। अटैकर किसी यूजर को खास तौर से बनाए गए कंटेंट को ओपन करने के लिए राजी करके इस बग का फायदा उठा सकता है। इस बग से अटैकर टारगेट सिस्टम पर डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) शर्तों को ट्रिगर कर सकता है। किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए, यूजर्स को Microsoft Edge के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करना चाहिए।