comscore

लैपटॉप से लेकर टैबलेट तक होंगे Made in India, PLI 2.0 स्कीम को मिली मंजूरी

सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए PLI 2.0 स्कीम को मंजूरी दे दी है। इससे देश में रोजगार भी तेजी से बढ़ेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 17, 2023, 08:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • केंद्र सरकार ने PLI 2.0 स्कीम को मंजूरी दे दी है।
  • इस योजना के लिए 17 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
  • इससे आईटी सेक्टर में नौकरियां बढ़ेंगी और लैपटॉप, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत सरकार ने IT हार्डवेयर सेक्टर के विकास को गति प्रदान करने और लैपटॉप, टैबलेट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई 2.0 (PLI 2.0) स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस योजना के लिए 17 हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। सरकार का मानना है कि इस स्कीम से हार्डवेयर सेक्टर में तेजी से रोजगार बढ़ेगा और इससे देश को बहुत लाभ होगा। news और पढें: क्या वाकई चीनी ऐप TikTok भारत में होगा दोबारा लॉन्च ? सरकार व कंपनी ने बताई सच्चाई

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि पीएलआई 2.0 योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी मिली है और यह 6 वर्ष के लिए है। इसके लिए 17 लाख करोड़ का बजट भी आवंटित किया गया है। उनका कहना है कि इस नई स्कीम के आने से हार्डवेयर सेक्टर में 3.35 लाख करोड़ रुपये के प्रोडक्शन में इजाफा होगा और 2,430 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।

तेजी से बढ़ेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि इस स्कीम से इस वर्ष हार्डवेयर सेक्टर में 75 हजार नौकरियां पैदा होंगी और आने वाले वर्षों में लाखों नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण इस साल भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में 105 बिलियन डॉलर यानी करीब 9 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इसके साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फोन निर्माता बन गया है।

घरेलू प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा

पीएलआई 2.0 स्कीम को खासतौर पर लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया है। वहीं, दुनिया की दिग्गज आइटी कंपनियों ने भी भारत में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। यही कारण है कि इस योजना को मंजूरी दी गई है।

हाल ही में Sanchar Saathi Portal को किया लॉन्च

आपको बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में Sanchar Saathi Portal को लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए यूजर चोरी या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के साथ ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को इस वेबसाइट में मोबाइल कनेक्शन से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। वहीं, यह पोर्टल 17 भाषाओं में उपलब्ध है। सरकार का कहना है कि यह पोर्टल लोगों के बहुत काम आएगा।