comscore

Cybercrime: साइबर फ्रॉड पर सरकार की बड़ी तैयारी, नए प्लेटफॉर्म किए लॉन्च

Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) के पहले स्थापना दिवस के मौके पर साइबर क्राइम से निपटने के लिए कई नई पहलों के शुरू किया गया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2024, 06:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) के पहले स्थापना दिवस के मौके पर साइबर क्राइम से निपटने के लिए कई नई पहलों के शुरू किया गया है। यहां जानें डिटेल्स।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Cybercrime: भारत जितनी तेजी से डिजिटल होता जा रहा है, उतनी ही तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स मासूम लोगों को ठगने के लिए रोजाना नए-नए तरीके व स्कैम लेकर आते रहते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सरकार ने साइबर क्राइम के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। आज Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) के पहले स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 4 नए प्लेटफॉर्म्स का ऐलान किया है। ये चारों प्लेटफॉर्म मिलकर भारत में हो तेजी से बढते साइबर क्राइम के मामलों को रोकने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) के पहले स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 4 नए प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है। ये प्लेटफॉर्म हैं-


1. Cyber Commandos Program- इस प्रोग्राम के जरिए सरकार साइबर क्राइम को प्रभावी ढंग से खत्म करने के लिए विशेषज्ञों को ट्रेनिंग देगी।

2. Cyber Fraud Mitigation Centre- यह सेंटर साइबर फ्रॉड व क्राइम से यूजर्स को सुरक्षा देने को डेडिकेटेड होगा।

3. Samanvaya- यह ऐप वेब बेस्ड प्लेटफॉर्म होगा।

4. Suspect Registry- यह एक तरह की सरकार की नई पहल है, जिसमें साइबर क्रिमिनल की रजिस्ट्री तैयार की जाएगी।

मोदी सरकार साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) का गठन किया है। इसके तहत 7 प्लेटफॉर्म लॉन्च किए गए हैं जो हैं-

1. National Cyber Crime Threat Analytical Unit

2. National Cyber Crime Reporting Portal

3. National Cyber Crime Forensic Laboratory

4. National Cyber Crime Training Centre

5. Joint Cyber Crime Investigation Task Force

6. Cyber Crime Ecosystem Management Unit

7. National Cyber Crime Research and Innovation Centre