Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 10, 2023, 04:26 PM (IST)
भारत ने डिजिटल पेमेंट के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। MyGovIndia ने आंकड़े जारी कर बताया कि वर्ष 2022 में भारत में 89.5 मिलियन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए और अब हमारा देश पांच देशों की लिस्ट में टॉप पर है। इस आंकड़े में 91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो साल 2021 की तुलना में कई गुना अधिक है।
MyGovIndia का कहना है कि भारत ने डिजिटल पेमेंट में अपना दबदबा बना रखा है। हमने यह मुकाम अपने इनोवेटिव सॉल्यूशंस की मदद से प्राप्त किया है। हम कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत डिजिटल भुगतान में नंबर एक है। भारत उन देशों में से एक है जहां मोबाइल डेटा सबसे सस्ता है। देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदल रही है।
📈 India keeps dominating the digital payment landscape! 💸🇮🇳 With innovative solutions and widespread adoption, we’re leading the way towards a cashless economy. 💻#9YearsOfTechForGrowth #9YearsOfSeva@GoI_MeitY @AshwiniVaishnaw @Rajeev_GoI@alkesh12sharma @_DigitalIndia pic.twitter.com/cSfsFsq0mW
— MyGovIndia (@mygovindia) June 9, 2023
आंकड़ों के अनुसार, भारत के बाद ब्राजील 29.2 मिलियन, चीन 17.6 मिलियन, थाईलैंड 16.5 मिलियन और साउथ कोरिया 8 मिलियन के साथ पांचवें स्थान पर आता है। आपको बता दें कि साल 2010 में चीन डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत समेत अन्य देशों से आगे था। तब चीन में 1119 मिलियन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए थे। हालांकि, अब भारत इस मामले में चीन से बहुत आगे है।
सरकारी आंकड़ों की मानें, तो साल 2022 में ऑनलाइन पेमेंट के मामले में बेंगलुरु पहले, दिल्ली दूसरे और मुंबई तीसरे स्थान पर था। इन तीनों शहरों में सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन किए गए। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत डिजिल इकोनॉमी वाला देश बनेगा और हर जगह ऑनलाइन पेमेंट ही की जाएगी।
NPCI ने हाल ही में गूगल के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत अब लोग अपने आधार कार्ड के नंबर से UPI एक्टिवेट कर सकेंगे और बिना डेबिट कार्ड की डिटेल दर्ज किए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस सुविधा से ज्यादा-से-ज्यादा लोग ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और देश में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा।