
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 12, 2023, 09:06 PM (IST)
India Mobile Congress (IMC) 2023 के 7वें एडिशन की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस साल टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन 27 अक्टूबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाला है। इस साल इस इवेंट की थीम “Global Digital Innovation” रखी गई है। इस इवेंट को इस साल The Department of Telecommunications (DoT) और Cellular Operators Association of India (COAI) को-होस्ट कर रहे हैं। इस साल इस इवेंट का फोकस टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, 6G और AI के उपयोग को बढ़ाने पर केंद्रित होगा। पिछले साल इस इवेंट के दौरान भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया गया था, जिसका उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। आइए जानते हैं इस साल क्या कुछ होगा खास।
India Mobile Congress (IMC) 2023 इवेंट इस साल 27 अक्टूबर से शुरू होगा और 29 अक्टूबर तक चलेगा। यह इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया इस साल इवेंट की थीम “Global Digital Innovation” रखी गई है। कहा जा रहा है कि इस साल इस इवेंट में 100,000 से ज्यादा प्रतिभागी, 5,000 से ज्यादा सीनियर एग्जिक्यूटिव, 350 गेस्ट स्पीकर्स और 400 एग्ज़िबिटर्स हिस्सा लेंगे।
Today, Hon’ble MoC Shri @AshwiniVaishnaw and Hon’ble MoSC Shri @devusinh inaugurated IMC 2023 curtain raiser. Addl. Secretary(T) Shri VL Kantha Rao, Chairman COAI along with other dignitaries participated in the event.@exploreIMC @ConnectCOAI pic.twitter.com/oFWbbSJM7E
— DoT India (@DoT_India) July 12, 2023
इस साल आयोजित होने वाले इवेंट का फोकस टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, 6जी और AI के इस्तेमाल को बढ़ाने पर बेस्ड होगा। इसके अलावा, इवेंट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 5G, 6G, ब्रॉडकास्टिंग, सेटेलाइट्स, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, डिवाइस व ग्रीन टेक की प्रगति भी दिखाई जाएगी।
आज इवेंट की जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीअश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि वह इस इवेंट में कम से कम 100 यूनिवर्सिटी को वर्चुअली कनेक्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि IIT Madras और IIT Gandhinagar जैसी प्रमुख यूनिवर्सिटी में इस इवेंट को वर्चुअली दिखाना चाहिए।
आपको याद दिला दें कि 5G सर्विस को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है। लेकिन, अब देश में 6G सर्विस पर काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में 6G विजन दस्तावेज और टेस्ट बेड को रिलीज किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस दौरान कहा था कि इस तकनीक के आने से देश तेजी से विकास की तरफ बढ़ेगा और इससे डिजिटल इंडिया कैंपेन को भी मजबूती मिलेगी। इतना ही नहीं इसके आने से टेक्नोलॉजी भी तेजी से डेवलप होगी।