12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

FASTag यूजर्स के लिए खुशखबरी, 1 साल का टोल फ्री पैकेज लॉन्च, बस देने होंगे इतने पैसे

अगर आप रोजाना या अक्सर कार या बाइक से हाईवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं। अब सिर्फ ₹3000 में आपको सालभर के लिए टोल से छुटकारा मिल सकता है। सरकार की इस नई स्कीम से सफर होगा बेहद सस्ता। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 18, 2025, 06:01 PM IST

FASTag annual pass
FASTag annual pass

देशभर में हाईवे पर अपनी कार और बाइक से सफर करने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ी और राहत भरी योजना शुरू की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने बुधवार को एक नया FASTag आधारित सालाना पास लॉन्च किया है। यह पास खास प्राइवेट गाड़ियों के लिए है, जिनका व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं होता। इस पास को सिर्फ ₹3000 देकर लिया जा सकता है और इसके बाद आप पूरे एक साल या 200 बार टोल प्लाजा से बिना एक्स्ट्रा पैसा दिए गुजर सकते हैं। इसका मकसद लोगों को बार-बार टोल कटने की परेशानी से बचाना और सफर को आसान और सस्ता बनाना है।

इस पास की सुविधा को एक्टिव कैसे करें?

इस पास को “राजमार्ग यात्रा ऐप” के जरिए एक्टिव किया जा सकेगा और यहीं से इसका रिन्यूअल भी किया जाएगा। इसके अलावा NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से भी यह सेवा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘X’ पर जानकारी देते हुए कहा कि इस पास से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। आमतौर पर एक टोल पार करने में ₹80-100 तक खर्च होते हैं, लेकिन इस पास से प्रति ट्रिप केवल ₹15 का खर्च आएगा। यानी एक साल में ₹7000 तक की बचत हो सकती है।

यह सुविधा किन हाइवे पर मिलेगी?

नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि यह योजना खासकर उन लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए लाई गई है, जिन्हें 60 किलोमीटर की दूरी में ही टोल प्लाजा का सामना करना पड़ता है। नए सालाना पास से केवल एक ही बार में भुगतान कर यात्री पूरे साल बेफिक्र होकर यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर ही उपलब्ध होगी, राज्य राजमार्गों (State Highways) पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। साथ ही यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह पास एक्सप्रेसवे पर भी मान्य होगा या नहीं।

TRENDING NOW

टोल प्लाजा जल्द होंगे खत्म

सरकार की योजना यहीं नहीं रुकती। बता दें भविष्य में टोल प्लाजा को पूरी तरह खत्म करने और एक नई टेक्नोलॉजी लाने की भी तैयारी की जा रही है। इसका उद्देश्य टोल पर लगने वाली भीड़ को कम करना, समय की बचत करना और विवादों को खत्म करना है। नए डिजिटल सिस्टम से यात्रियों को बिना रुकावट और बिना फिजिकल टोल पर रुके सफर करने का अनुभव मिलेगा। सरकार का यह कदम भारत में सड़क यात्रा को और आधुनिक, किफायती और आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Tags

FASTag

Select Language