comscore

Google की Gmail यूजर्स को चेतावनी, तुरंत करें ये काम, नहीं तो होगा बहुत नुकसान

Google ने Gmail यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है, क्योंकि अकाउंट्स पर हैकर्स की नजर है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2025, 03:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने पॉपुलर ई-मेल प्लेटफॉर्म Gmail के यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी हाल ही में हुए Salesforce डेटाबेस ब्रीच को लेकर दी गई है, जिससे करीब 2.5 अरब अकाउंट प्रभावित हुए हैं। यूजर्स को पासवर्ड अपडेट और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी फीचर को ऑन करने को कहा गया है। साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि यह हैकिंग का बड़ा मामला है। ऐसे में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। यह कंपनी का सबसे बड़ा अलर्ट है। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?

Salesforce Data Breach

रिपोर्ट के मुताबिक, Salesforce के डेटाबेस में सेंध लगाई है। इस कार्य को ShinyHunters नाम के हैकर ग्रुप ने अंजाम दिया है। इससे पहले इस ग्रुप में AT&T, Ticketmaster और Microsoft जैसी कंपनियों का डेटा चोरी किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैकर्स का यह ग्रुप यूजर्स के डेटा को लीक करने के साथ-साथ बेच सकता है या फिर उनका उपयोग करके ब्लैकमेल कर सकता है। news और पढें: भारतीय AI स्टार्टअप्स के लिए गूगल का बड़ा दांव, लॉन्च किया नया खास प्रोग्राम

कैसे दिया डेटा चोरी की घटना को अंजाम ?

टेक जाइंट गूगल ने अपनी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बताया कि हैकर्स ने यूजर्स को नकली ई-मेल भेजे थे, जिनमें क्रेडेंशियल्स एंटर करने को कहा गया। दिलचस्प बात यह है कि ये ई-मेल दिखने में बिल्कुल असली लगते थे। इस वजह से यूजर्स ने अपनी जानकारी एंटर की और हैकर्स को अकाउंट पर पूरा कंट्रोल मिल गया। news और पढें: Android 17 में होगा बड़ा बदलाव, Notifications और Quick Settings अलग दिखेंगे, मिलेगा नया इंटरफेस

अब क्या करें ?

डेटा ब्रीच को ध्यान में रखकर गूगल ने अपने यूजर्स को कुछ जरूरी काम करने का सुझाव दिया है। कंपनी ने कहा कि हैकर्स से बचने के लिए सबसे पहले अपने जीमेल के पासवर्ड को दोबारा सेट करें। ऐसा पासवर्ड बनाए, जो काफी यूनीक और मजबूत हो। इससे हैकर्स आप तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसके अलावा, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को भी ऑन कर लें। इससे पासवर्ड लीक होने के बाद भी अकाउंट सुरक्षित रहेगा।