comscore

Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 को Google Pixel 9 Series के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इन प्रोडक्ट को Made by Google में अनाउंस किया गया है। इनके अलावा और भी कई बड़ी घोषणाएं हुई हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 13, 2024, 11:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Made by Google इवेंट में Google Pixel Watch 3 और Pixel Buds pro 2 लॉन्च हो गए हैं। पिछले काफी समय से इन प्रोडक्ट का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार अब इन्हें पेश कर दिया गया है। कंपनी ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक Made by Google में कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें से एक Google Pixel 9 Series भी है। सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन लाए गए हैं। नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच और TWS को भी कई अपग्रेड के साथ लाया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Google Pixel Watch 3 and Buds Pro 2 Price

वॉच की कीमत 39,900 रुपये से शुरू है। यह कीमत 41mm वाले वेरिएंट की है। 45mm वाले वेरिएंट को भारत में 43900 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। Buds Pro 2 की कीमत 22,900 रुपये है। यह Aloe, Charcoal, Hot Pink और Porcelain colourways कलर ऑप्शन में आया है। news और पढें: Google Pixel 10 Series Launch Event: गूगल का बड़ा इवेंट आज, इन डिवाइस से उठेगा पर्दा, यहां देखें Live Stream

दोनों प्रोडक्ट की सेल Flipkart, Reliance Digital और Croma पर 22 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी। news और पढें: Made By Google 2025: गूगल के मेगा इवेंट का ऐलान, Pixel 10 और Pixel Watch 4 से इस दिन उठेगा पर्दा

वॉच के फीचर्स

Pixel Watch 3 को दो साइज में लाया गया है। इसमें 41mm और 45mm शामिल है। 41mm साइज वाली वॉच को चार और बड़ी डायल वाली वॉच को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। वॉच Custom 3D Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें Bluetooth 5.3, NFC और WiFi 802.11 दिया गया है। स्मार्टवॉच में GPS भी मिलता है। इस वॉच को Android 10.0 और इससे ऊपर वाले OS पर काम कर रहे फोन्स के साथ कनेक्ट कर सकेंगे।

41mm वाले वेरिएंट में 307mah दी गई है। इसमें Qualcomm SW5100 चिप दिया गया है। यह Wear OS 5.0 पर रन करती है।

TWS के सभी स्पेसिफिकेशन

Google Pixel Buds Pro 2 में IP54 रेटिंग मिलती है। इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है। TWS में 11mm के डायनामिक ड्राइवर्स मिलते हैं। इसमें Active Noise Cancellation फीचर भी मिलता है। ईयरबड्स तीन माइक्रोफोन के साथ आते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। TWS फुल चार्ज पर चार्जिंग केस के साथ 48 घंटे तक चलते हैं। पांच मिनट चार्ज पर 1.5 घंटे तक चल सकते हैं।