comscore

Google Photos के AI एडिटिंग फीचर अब सभी के लिए फ्री, इन 4 तरह से करें यूज

Google Photos के AI एडिटिंग टूल का यूज अब फ्री में सभी के लिए उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2024, 11:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Photos के AI editing Tools का सभी लोग यूज कर सकते हैं।
  • अब इसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है।
  • यूजर्स 4 अलग-अलग तरह से इनका यूज कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Photos AI Editing फीचर सभी के लिए उपलब्ध है। अब इसका यूज करने के लिए लोगों को पैसे देने की जरूरत नहीं है। वे फ्री में AI एडिटिंग फीचर्स का यूज कर सकते हैं। गूगल ने Google Photos में अपने एडवांस्ड AI एडिटिंग टूल्स को सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया है। अब इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। गूगल फोटोज के एआई एडिटिंग टूल में Magic Eraser, Photo Unblur और Portrait Light शामिल है। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

Google Photos AI editing Tools

Google Photos के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर Selena Shang ने कहा है कि यह वाकई रोमांचक है कि इतने सारे लोग इन टूल्स का यूज कर पाएंगे। इसका रोल आउट एक चुनौती थी, क्योंकि इंजीनियरिंग टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए मेहनत किया कि ये सुविधाएं Android और iOS डिवाइस पर सही तरह से काम कर सकें। गूगल फोटोज में इन AI टूल्स का चार अलग-अलग तरह से यूज कर सकते हैं। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

ऑप्टिमल रिजल्ट के लिए लेयर्स एडिट करें

लेयरिंग एडिट, अच्छी फोटो क्वालिटी के लिए बहुक जरूरी है। Selena का कहना है कि उन्होंने कुछ ऐसी एडिटिंग की हैं, जिनमें मैजिक एडिटर के अंदर और बाहर दोनों जगह लेयर एडिट किए हैं। उदाहरण के लिए, वह मैजिक एडिटर के अंदर पोर्ट्रेट प्रीसेट लागू करेंगी। उसके बाद मैजिक एडिटर का यूज करके अतिरिक्त चीजों को साफ करेंगी और अंत में रेगूलर एडिटर में फोटो के टोन और ब्राइटनेस को एडजस्ट करेंगी। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

अलग-अलग जगह यूज करें Magic Editor का Erase tool और Magic Eraser

मैजिक एडिटर में कई विशेषताएं हैं। उनमें से एक जनरेटिव AI-पावर्ड इरेज टूल है। मैजिक एडिटर का इरेज फीचर और मैजिक इरेजर दोनों ही आपको किसी इमेज से अनचाहे आइटम हटाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, वे दोनों अलग-अलग तरीकों से बेहतर हैं।
सेलेना का कहना है कि फोटो के छोटे हिस्सों पर क्विक फिक्स के लिए मैजिक इरेजर सबसे अच्छा काम करता है। उदाहरण के लिए, बैकग्राउंड में लोगों या वस्तुओं के साथ लैंडस्केप शॉट मैजिक इरेजर का यूज करने के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह काफी फास्ट है।

यदि आपके पास अधिक जटिल फॉरग्राउंड ऑब्जेक्ट हैं या ऐसी वस्तुएं हैं, जो सामान्य रूप से फोटो का बड़ा हिस्सा है और आप इन्हें हटाना चाहते हैं, तो मैजिक एडिटर का जनरेटिव AI उस जगह को भरने में अधिक प्रभावी होने वाला है।

Magic Editor को ऐसे करें सिलेक्ट

मैजिक एडिटर एडजस्टमेंट के लिए आइटम चुनने के तीन तरीके ऑफर करता है। इसमें टैपिंग, ब्रशिंग और सर्किलिंग शामिल है। शांग ने पाया है कि अलग-अलग तरह की वस्तुओं के लिए अलग-अलग तरीके सबसे अच्छे काम करते हैं।

उदाहरण के लिए, टैपिंग उन वस्तुओं के लिए प्रभावी है, जिनकी सीमाएं साफ हैं। जैसे पानी की बोतल जबकि ब्रश करना या चक्कर लगाना उन वस्तुओं के लिए बेहतर है, जिनके किनारे कम स्पष्ट हैं। जैसे पेड़ के पत्ते।

स्ट्रेंथ स्लाइडर का ऐसे करें यूज

Google फोटोज के कई AI एडिटिंग टूल में एक स्ट्रेंथ स्लाइडर शामिल है, जो यूजर्स को किसी प्रभाव की इंटेंसिटी को समायोजित करने की सुविधा देता है।