Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 16, 2024, 06:35 PM (IST)
Image: Google
Google ने पिछले साल दिसंबर में अपने एआई मॉडल Gemini 1.0 Pro को लॉन्च किया था। अब टेक जाइंट ने इस मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन Gemini 1.5 Pro को पेश किया है। यह लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जो कि फिलहाल एंटरप्राइज और डेवलपर्स के लिए अवेलेबल है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का कहना है कि नए जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल अलग-अलग आयामों में बेहतर सुधार किया है। यह Gemini 1.0 Ultra के बराबर है। उन्होंने आगे कहा कि नए जनरेशन वाला मॉडल ज्यादा जानकारी स्टोर करने में सक्षम है। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
गूगल के मुताबिक, जेमिनी 1.5 प्रो एआई मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है। इस वर्जन को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे कोडिंग और इमेज प्रोसेसिंग जैसे मुश्किल कार्यों को आसानी से किया जा सकेगा। इसमें समय भी कम लगेगा। यह मॉडल 10 मिलियन तक टोकन संभाल सकता है। पुराने मॉडल के मुकाबले यह ज्यादा चाजें याद रखने में काबिल है। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
जेमिनी 1.5 प्रो परफॉर्मेंस के लिहाज से जेमिनी 1.0 अल्ट्रा के बराबर है। यह आपके लिए बड़ी से बड़ी नॉवेल, रिसर्च आर्टिकल और Apollo 11 402 पेज मिशन ट्रांसक्रिप्ट को कम समय में समराइज कर देता है। यही बात इसे अन्य मॉडल के मुकाबले बेहतर साबित करती है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गूगल ने Gemini 1.5 को फिलहाल एंटरप्राइज और डेवलपर के लिए पेश किया गया है। माना जा रहा है कि इस एआई मॉडल को जल्द ही आम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
गूगल ने जेमिनी 1.5 प्रो के साथ Gemini ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया है। अब भारतीय एंड्रॉइड (Android) यूजर्स जेमिनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बेसिक एआई और मल्टीमॉडल का बेजोड़ वर्जन है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में कई गुना फास्ट है। यह हर तरह के काम चुटकियों में पूरा कर सकता है। इसके आने से OpenAI के एआई चैटबॉट ChatGPT को कड़ी टक्कर मिलेगी।
जेमिनी तीन वर्जन अल्ट्रा, प्रो और नैनो में आता है। तीनों मॉडल अपडेटेड टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनमें सबसे पावरफुल अल्ट्रा मॉडल है। इसे खासतौर पर हैवी वर्किंग के लिए तैयार किया गया है।