Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 22, 2025, 12:43 PM (IST)
Google Gboard
गूगल लगातार अपने एंड्रॉइड कीबोर्ड ऐप Gboard को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, गूगल Gboard के बीटा वर्जन में कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इनमें सबसे अहम है AI Writing Tools, जो आपकी लिखी हुई टेक्स्ट को और बेहतर बनाने, सुधारने या नया टेक्स्ट जेनरेट करने में मदद करेगा। यह फीचर यूजर को खुद से एक प्रॉम्प्ट डालने की सुविधा भी देगा, यानी आप AI को बता सकेंगे कि आपको कैसा टेक्स्ट चाहिए। इसके अलावा गूगल ने Gboard के डिजाइन और इस्तेमाल को और आसान बनाने के लिए भी कुछ बदलाव किए हैं।
Gboard का नया “Flick Keys to Enter Symbols” फीचर भी काफी चर्चा में है। इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद, यूजर सिर्फ किसी ‘Key’ को नीचे की ओर खींचकर उस पर मौजूद सिंबल को टाइप कर पाएंगे। यह फीचर Apple iPad के कीबोर्ड से मिलता-जुलता है। शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन एक बार आदत पड़ जाने पर यह सिंबल टाइप करने का सबसे आसान तरीका साबित हो सकता है। साथ ही गूगल ने छोटे स्क्रीन वाले एंड्रॉइड फोन के लिए भी एक खास सेटिंग जोड़ी है। अब जब आप पासवर्ड टाइप करेंगे, तो आप चाहें तो नंबर रो (Number Row) छुपा सकते हैं, जिससे छोटे फोनों पर स्क्रीन स्पेस बचाया जा सकेगा।
पिछले कुछ समय से कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड फोन जैसे Pixel 9, Samsung Galaxy S25 और OnePlus 13s की वापसी देखी जा रही है। ऐसे में Gboard का यह बदलाव छोटे डिवाइस पर टाइपिंग एक्सपीरियंस को और सहज बना देगा। इसके अलावा गूगल ने Gboard में कीबोर्ड की key shapes यानी बटन के आकार को लेकर भी नया ऑप्शन जोड़ा है। पहले जब गूगल ने गोल और पिल-शेप कीज को टेस्ट किया था, तब यूजर्स ने इस बदलाव को पसंद नहीं किया और गूगल को आलोचना झेलनी पड़ी। अब कंपनी यूजर्स को खुद से चुनने का ऑप्शन दे रही है कि वे गोल, पिल-शेप या पुरानी स्टाइल के बटन चाहते हैं। यह कदम गूगल की ओर से यूजर फीडबैक को सुनने का एक अच्छा उदाहरण है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी फीचर्स अभी डेवलपमेंट स्टेज में हैं और फिलहाल केवल चुनिंदा बीटा यूजर्स तक सीमित हैं। आम यूजर्स को इनका एक्सपीरियंस करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन इतना तय है कि Gboard लगातार स्मार्ट, आसान और कस्टमाइजेबल बनता जा रहा है। AI Writing Tools जैसे फीचर्स मैसेजिंग और कंटेंट राइटिंग को तेज और सुविधाजनक बनाएंगे, वहीं Flick Keys और नंबर रो जैसी सेटिंग्स टाइपिंग को आसान बनाएंगी। आने वाले समय में Gboard सिर्फ एक साधारण कीबोर्ड नहीं, बल्कि स्मार्टफोन पर टाइपिंग और राइटिंग का पावरफुल टूल बनकर सामने आएगा।